Mathura: बरसाना राधारानी मंदिर मार्ग पर बाइक से श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़, वीडियो वायरल

Mathura News: बरसाना राधारानी मंदिर चढ़ाई पर निजी बाइक से श्रद्धालुओं को ले जाना बना खतरा, युवती गिरी, प्रशासन की अनदेखी से हादसे का डर बढ़ा।

Amit Sharma
Published on: 15 Sept 2025 4:07 PM IST
Mathura: बरसाना राधारानी मंदिर मार्ग पर बाइक से श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़, वीडियो वायरल
X

 Barsana Temple Accident News

Mathura News: बरसाना मथुरा श्रधांलुओं को बाइक द्वारा राधारानी मंदिर दर्शन कराना हुआ मौत को बुलावा, वायरल वीडियो बना चर्चा का विषबाइक से गिरती ये ये युवती और बाइक चला रहा ड्राइवर जो की बड़ी घटना से बाल बाल बचें है, यह मामला बरसाना श्री राधारानी मंदिर को जाने वाले रास्ते का है बतादे की राधारानी का मंदिर पहाड़ पर स्थित है जहाँ पर बड़े वाहन नहीं जाते वहीं कुछ लोग पैदल चढ़ने मेँ मजबूर होते है, इसका फायदा बरसाने के लोकल लोग खूब उठा रहे हैँ

जो की पुलिस के बिना किसी भी डर से मनमाफिक पैसा लेकर अपनी प्राइवेट बाइको से श्रधांलुओं को पहाड़ के रास्ते मंदिर पहुंचाते है और उनको वापिस भी लाते हैँ, हाल ही मेँ श्रधांलुओं के लिये प्रसाशन ने उड़न खटोले की भी व्यवस्था की है मगर समय की बचत के चलते श्रद्धांलु इन बाईक सवारों के चुंगल मेँ फ़स जाते हैँ, आप जिस वीडियो मेँ देख रहे हैँ उस से साफ जाहिर हो रहा है की ड्राइवर किस लापरवाही से बाइक चला रहा है या ये कोई स्टंट कर रहा है, गनीमत रही की इस समय पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था अगर कोई बड़ा वाहन पीछे से आ रहा होता तो बड़ी घटना घट सकती थी, इन बाइक वालों की इस्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की है मगर इन पर सायद कोई शिकजा कसने वाला हो ये यों ही श्रधांलुओं की जान से आये दिन खिलवाड़ करते रहेंगे

बरसाना राधारानी मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं को बाइक से चढ़ाने का खेल मौत से जुआ बन गया है। वायरल वीडियो में युवती बाइक से गिरते हुए दिखी, जबकि चालक लापरवाही से तेज बाइक दौड़ा रहा था। प्रशासन द्वारा उड़नखटोला उपलब्ध होने के बावजूद समय बचाने के चक्कर में श्रद्धालु इन निजी बाइकवालों के चुंगल में फंस जाते हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, मगर कार्रवाई न होने से यह खतरनाक धंधा लगातार जारी है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!