TRENDING TAGS :
Mathura News: फलाहारी बाबा की मांग: मुस्लिम प्रतिष्ठानों पर लगे 'आई लव यू मोहम्मद' बोर्ड
Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के याचिकाकर्ता फलाहारी बाबा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुस्लिम दुकानों पर "आई लव यू मोहम्मद" बोर्ड लगाने की मांग की।
Mathura News: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच "आई लव यू मोहम्मद" बैनर मामले ने नया मोड़ ले लिया है। अब मुख्य याचिकाकर्ता और संत समाज से जुड़े दिनेश फलाहारी महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मुस्लिम दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों पर "आई लव यू मोहम्मद" का बोर्ड लगाने की मांग की है।
फलाहारी बाबा का कहना है कि ऐसा होने से सनातनी हिंदू यह तय कर पाएंगे कि उन्हें किससे सामान खरीदना है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मुस्लिम व्यापारी नाम और पहचान छुपाकर हिंदुओं से व्यापार करते हैं और समय-समय पर उनके खिलाफ साजिश भी करते हैं। उनका दावा है कि मंदिरों के आसपास पूजा सामग्री, प्रसाद और ठाकुर जी की पोशाक जैसी चीजों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इसलिए मंदिर परिसर के पास मुस्लिम दुकानदारों को हटाया जाना चाहिए।
फलाहारी बाबा ने पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम दुकानदार खाद्य सामग्री से लेकर धार्मिक सामान तक में जानबूझकर लापरवाही बरतते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि ये लोग लव जिहाद जैसी घटनाओं में भी शामिल रहते हैं, इसलिए इनके प्रतिष्ठानों की स्पष्ट पहचान जरूरी है।
इस मांग को साधु-संतों का समर्थन भी मिला है। संत समाज का कहना है कि हिंदू समाज को यह स्वतंत्रता होनी चाहिए कि वे अपनी आस्था और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए खरीदारी कर सकें।
आई लव यू मोहम्मद बैनर विवाद पर संत समाज के कड़े रुख के बाद यह मुद्दा और ज्यादा गरमा गया है। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!