TRENDING TAGS :
Mathura News: झुडावई में शोकसभा के दौरान मकान की छत गिरी, 5 घायल, 2 की हालत गंभीर
Mathura News: मथुरा के फरह क्षेत्र के झुडावई गांव में शोकसभा के दौरान मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 5 लोग घायल हुए, जिनमें 2 की हालत गंभीर है।
Mathura News
Mathura News: मथुरा जिले के फरह क्षेत्र के गांव झुडावई में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। शोकसभा के दौरान एक पुराने मकान की छत भरभराकर गिर गई, जिससे 5 लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना गांव के निवासी ऑफिसर पुत्र कुंदन सिंह के निधन के बाद हुई, जिनकी लंबी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए गांव के लोग एकत्र हुए थे। इसी दौरान कुछ बच्चे खेलते हुए मकान की पुरानी छत पर चढ़ गए।छत कमजोर होने के कारण बच्चों की हलचल से वह टूट गई और अचानक नीचे गिर पड़ी। नीचे बैठे लोग किसी तरह बाहर भागे, लेकिन बच्चे मलबे के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला।
पहले सभी घायलों को फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल लोगों में अनीता (20), काजल (12), संतोष (14) — तीनों ऑफिसर की संतानें हैं, वहीं कायरा (3) कृष्ण गोपाल की पुत्री और शिवानी (19) जगवीर की पुत्री बताई जा रही हैं।ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित महिला विधवा है और पहले से ही आर्थिक तंगी में जी रही थी। अब उसकी एकमात्र बची छत भी गिर गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गरीब महिला को सरकारी आवास योजना के तहत मकान मुहैया कराया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!