Mathura News: कटरा बाज़ार फाटक बंदी पर बवाल, बीजेपी विधायक ने दी रेलवे अधिकारियों को धमकी

Mathura News: कस्वा राया के कटरा बाज़ार इलाके में रेलवे क्रॉसिंग को बंद किए जाने की खबर से स्थानीय व्यापारियों में ज़बरदस्त नाराज़गी देखने को मिली।

Amit Sharma
Published on: 18 Sept 2025 12:47 PM IST
Mathura News: कटरा बाज़ार फाटक बंदी पर बवाल, बीजेपी विधायक ने दी रेलवे अधिकारियों को धमकी
X

कटरा बाज़ार फाटक बंदी पर बवाल   (photo: social media )

Mathura News: कटरा बाज़ार रेलवे फाटक बंद होने की खबर से व्यापारियों में हड़कंप, धरने पर बैठे व्यापारी – विधायक पूरन प्रकाश का भी विरोध में साथ। कस्वा राया के कटरा बाज़ार इलाके में रेलवे क्रॉसिंग को बंद किए जाने की खबर से स्थानीय व्यापारियों में ज़बरदस्त नाराज़गी देखने को मिली।

कटरा बाज़ार, जो कि राया का प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र है, वहां के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध में धरना प्रदर्शन किया व्यापारियों का कहना है कि यह रेलवे फाटक इस क्षेत्र का मुख्य मार्ग है, और यहीं से तमाम धार्मिक शोभायात्राएँ व जुलूस भी निकलते हैं। वर्षों से यहाँ व्यापार कर रहे लोगों के लिए यह रास्ता जीवन रेखा जैसा है। रेलवे द्वारा फाटक बंद करने की खबर ने व्यापारिक समुदाय को आक्रोशित कर दिया है।

रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी

धरना स्थल पर व्यापारियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। इसी बीच भाजपा विधायक पूरन प्रकाश भी व्यापारियों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे। वहां उनकी रेलवे अधिकारियों से तीखी बहस हो गई।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विधायक पूरन प्रकाश रेलवे अधिकारियों को जमकर फटकारते दिख रहे हैं। वीडियो में विधायक एक अधिकारी से कहते नजर आते हैं, अभी थप्पड़ मार दूंगा जिससे मामला और गरमा गया है।

फिलहाल रेलवे प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। राया के कटरा बाज़ार रेलवे फाटक को बंद किए जाने की खबर से व्यापारियों ने विरोध जताते हुए दुकानें बंद कर धरना शुरू किया। उनका कहना है कि यह फाटक मुख्य मार्ग और धार्मिक जुलूसों का रास्ता है। धरना स्थल पर भाजपा विधायक पूरन प्रकाश भी पहुंचे और रेलवे अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। वायरल वीडियो में विधायक अधिकारी को धमकाते नजर आए। फिलहाल रेलवे प्रशासन का कोई बयान नहीं आया है, वहीं व्यापारी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने पर अड़े हैं।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!