TRENDING TAGS :
Mathura News: हथोड़ा गांव में महिला पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई, इलाज के दौरान मौत
Mathura News: घटना से गांव में दहशत, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की
Mathura Crime News
Mathura News: जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के गांव हथोड़ा की नगरिया में देर रात एक महिला को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। महिला को गंभीर हालत में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।जानकारी के अनुसार, गांव निवासी दिनेश के घर पर रात लगभग किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंका। आवाज सुनकर दिनेश की पत्नी पूजा दरवाजे पर देखने के लिए बाहर आई। बाहर कोई दिखाई नहीं दिया और जैसे ही वह घर के अंदर लौटने लगी, उसी दौरान पीछे से किसी ने उस पर गोली चला दी। गोली पूजा की जांघ में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ी।
परिवारजन तुरंत पूजा को अस्पताल लेकर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। गंभीर हालत के चलते पूजा को आगरा रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुराग जुटाए जा रहे हैं।
परिवार से पूछताछ में सामने आया कि मृतका पूजा का पति दिनेश तीन साल पहले दूसरी शादी कर चुका है। दिनेश गुड़गांव में एक कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करता है। उसकी पहली पत्नी पूजा अपने दो बेटों के साथ गांव में अकेली रह रही थी। पूजा के देवर मानवेंद्र ने बताया कि दिनेश की दूसरी शादी के बाद से ही परिवारिक हालात सामान्य नहीं थे।पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!