TRENDING TAGS :
Mathura News : मथुरा रिफाइनरी में भीषण आग लगने से 10 कर्मचारी झुलसे, तीन की हालत गंभीर
Mathura News : उत्तर प्रदेश में मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार को देररात बड़ा हादसा हो गया है। यहां रिफाइनरी में ब्लास्ट होने से आग लग गई, जिससे करीब दस कर्मचारी झुलस गए हैं।
Mathura News : उत्तर प्रदेश में मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार को देररात बड़ा हादसा हो गया है। यहां रिफाइनरी में ब्लास्ट होने से आग लग गई, जिससे करीब दस कर्मचारी झुलस गए हैं। कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन कर्मचारियों की हालत ज्यादा गंभी बताई जा रही है, उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी में ब्लास्ट होने के बाद आग लगी है।
यह हादसा रात में करीब आठ बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी के एवीयू प्लांट में शटडाउन के बाद चालू की किया जा रहा था। इसी दौरान प्लांट फर्निश के फटने से ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि मौके पर काम कर रहे करीब 10 कर्मचारी झुलस गए हैं। गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारियों को मथुरा के हायर सेंटर पर भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, तीन कर्मचारियों की हालत को गंभीर देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद मच गई चीख-पुकार
बताया जा रहा है ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई, लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए। कुछ कर्मचारी वहां से किसी तरह से जान बचाकर निकले और आनन-फानन में इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद उच्चाधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मी वहां पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
आग के कमजोर पड़ने के बाद झुलसे हुए कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया है, जहां तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उन्हें दिल्ली के लिए रेफर किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!