Mathura News: कुलपति ने बताईं विश्वविद्यालय की प्राथमिकताएं, शिक्षा-शोध और प्रसार पर जोर

Mathura News: पशु चिकित्सा से डेयरी व मत्स्यिकी तक, FAO और वर्ल्ड बैंक संग एमओयू की तैयारी

Amit Sharma
Published on: 17 Sept 2025 5:45 PM IST
Mathura News: कुलपति ने बताईं विश्वविद्यालय की प्राथमिकताएं, शिक्षा-शोध और प्रसार पर जोर
X

Mathura News

Mathura News: उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा के कुलपति डॉ. अभिजीत मित्र ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध और प्रसार की गतिविधियों पर लगातार काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय की नींव 1947 में उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा महाविद्यालय से रखी गई थी और 2001 में इसे विश्वविद्यालय का रूप दिया गया।कुलपति ने बताया कि यहां पशु चिकित्सा, पशुपालन, डेयरी साइंस, मत्स्यिकी और जैव प्रौद्योगिकी विषयों में स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर 20 सितंबर से 19 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलेगा और 25 सितंबर को रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा विश्वविद्यालय जल्द ही खाद्य एवं कृषि संगठन FAO और वर्ल्ड बैंक जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ एमओयू करेगा। डेयरी साइंस और मत्स्यिकी महाविद्यालय के दूसरे वर्ष की कक्षाएं शुरू करने के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मत्स्य महाविद्यालय के तालाब को आदर्श मत्स्य पालन इकाई के रूप में विकसित किया जाएगा और डेयरी महाविद्यालय में दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करना प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि भारत 26 प्रतिशत दूध उत्पादन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। इसमें उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत है। इसलिए छोटे और सीमांत किसानों की उत्पादकता बढ़ाना जरूरी है। देसी नस्ल के अच्छे पशुओं का पालन बढ़ावा देने से बेहतर उत्पादकता मिलेगी, कुलपति ने एंटीबायोटिक के सही प्रयोग पर जोर दिया ताकि प्रतिरोधक क्षमता विकसित न हो। उन्होंने वन हेल्थ की आवश्यकता बताई, जिसमें मानव, पशु और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाकर महामारियों से निपटा जा सकता है।उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन और पशुपालन से जुड़ी नई तकनीक गांव-गांव तक पहुंचाना जरूरी है। इससे लघु और सीमांत किसान अधिक उत्पादन कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!