TRENDING TAGS :
Mathura News : मथुरा में यम द्वितीया पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, यमुना घाटों पर हुई पूजा-अर्चना
Mathura News : मथुरा में यम द्वितीया पर हजारों श्रद्धालुओं ने यमुना स्नान और यमराज पूजा कर भाई-बहन के प्रेम का पर्व उत्साह से मनाया।
Mathura News : पवित्र बृजधाम मथुरा में यम द्वितीया के अवसर पर आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। गुरुवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही हजारों श्रद्धालु विश्राम घाट पर यमुना स्नान के लिए पहुंचने लगे। यम की फांस से मुक्ति की कामना के साथ देश के विभिन्न हिस्सों — गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से आए भाई-बहनों ने एक साथ यमुना जी में डुबकी लगाई।
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने विश्राम घाट स्थित प्राचीन यमराज मंदिर में पूजा-अर्चना की। धार्मिक मान्यता के अनुसार मथुरा में यम द्वितीया के दिन यमुना स्नान और यमराज के दर्शन करने से पापों से मुक्ति मिलती है और भाई-बहन के बीच प्रेम अटूट बना रहता है। इस दिन बहनें यमुना जी को वस्त्र, श्रृंगार सामग्री अर्पित करती हैं, वहीं यमराज को काला वस्त्र चढ़ाया जाता है।
भाई-बहन के प्रेम का यह त्योहार देशभर में मनाया जाता है, लेकिन मथुरा की धार्मिक परंपरा इसे खास बना देती है। यहां श्रद्धालु स्नान और पूजा के साथ-साथ एक-दूसरे की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर पुख्ता इंतजाम किए हैं। विश्राम घाट और आसपास के सभी घाटों पर सुरक्षा के लिए बल्लियां बांधी गई हैं ताकि श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से स्नान कर सकें। यमुना में लगभग 25 फीट तक बैरिकेडिंग की गई है। पीएसी के गोताखोरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। वहीं अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार सिंह ने सफाई और प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।श्रद्धालु अनिल राठौर, मन्नू भाई, सुनीता भाई और अन्य भाई-बहनों ने बताया कि मथुरा में यम द्वितीया पर स्नान और पूजा करने से आत्मिक शांति और सुख की अनुभूति होती है। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह पर्व भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और संरक्षण का प्रतीक है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!