Mathura News: जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के संबंध में बैठक हुई संपन्न

बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि बी.एस.ए एवं डी.आई.ओ.एस सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी में सड़क सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाए।

Mathura Bharti
Published on: 4 Jan 2025 9:50 PM IST
Mathura  News ( Pic- Newstrack)
X

 Mathura  News ( Pic- Newstrack)

Mathura News: जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के संबंध में बैठक हुई संपन्न। बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि बी.एस.ए एवं डी.आई.ओ.एस सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी में सड़क सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाए। दिनांक 6 से 10 जनवरी 2025 तक चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान में सभी को जोड़े और अधिकाधिक प्रचार प्रसार करे।

उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश राजपूत को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय के 5 विद्यालय, तहसीलों में एक-एक विद्यालय तथा समस्त 10 ब्लॉक में एक-एक विद्यालय चिन्हित करते हुए सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाए तथा वहां वृहद कार्यक्रम आयोजित कराए जाए। ए.आर.टी.ओ. को रोस्टर बनाकर दिनांक 6 से 10 जनवरी 2025 तक किए जाने वाले समस्त विद्यालयों में कार्यक्रमों को बनाने के निर्देश दिए। समस्त विद्यालय में प्रातः असेंबली में सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी बच्चों को दी जाए। उन्होंने पैंफलेट, पोस्टर, स्टैंडी, बैनर, होर्डिंग आदि के माध्यम से सड़क सुरक्षा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड आदि स्थानों पर पैंफलेट व पोस्टर वितरित कर जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने वाहनों में रिफ्लेक्टर एवं रेडियम लगवाने हेतु जागरूकता फैलने के निर्देश दिए तथा वाहनों में अभियान चलाकर रेडियम व रिफ्लेक्टर लगवाए जाए। इस कार्य हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग भी लिया जाए।जिलाधिकारी ने एन.एच.ए.आई एवं एक्सप्रेस-वे के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में एम्बुलेंस, क्रेन आदि को अलर्ट मोड पर रखे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस, क्रेन, पुलिस आदि पहुंचे। एन.एच.ए.आई एवं एक्सप्रेस-वे तत्काल दुर्घटना की सूचना डायल 112 पर दे, जिससे पुलिस भी स्थल पर पहुंचे। एन.एच.ए.आई एवं एक्सप्रेस-वे के पास फर्स्ट एड किट मौजूद होनी चाहिए। एन.एच.ए.आई एवं एक्सप्रेस-वे ओवरलोडिंग के डाटा को परिवहन विभाग को उपलब्ध कराए जिससे सभी का चालान किया जा सके। एस.पी. ट्रैफिक मनोज यादव को निर्देश दिए कि ड्रिंक एंड ड्राइव, रोंग साइड ड्राइविंग आदि के विरुद्ध अभियान चलाया जाए और कार्यवाही की जाए।

ठण्ड में कोहरे के दृष्टिगत सड़कों पर कम विजिबिलिटी हो जाती है, इससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है, इस संबंध में उन्होने कहा कि खम्भो पर लगी लाईट एवं रोड पर बनी व्हाइट पट्टी को ठीक किया जाए तथा रेडियन का प्रयोग किया जाए। इसके साथ ही खम्भो पर रिफ्लेक्टर भी लगा दिए जाएं। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि आगामी ठंड में घने कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत ट्रैक्टर व अन्य व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने के साथ ही स्कूली वाहनों तथा सड़क के किनारे खड़े व्यावसायिक वाहनों में एवं पुल व चौराहों आदि रास्तों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप/स्टिकर लगाए जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोई भी वाहन अनफिट नहीं चलना चाहिए। जिला खनन अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि ओवर लोडिंग वाहनों की चेकिंग की जाए तथा कार्यवाही सुनिश्चित करे।बैठक में एआरटीओ राजेश राजपूत, एनएचएआई, एक्सप्रेस वे, रोडवेज आदि के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!