TRENDING TAGS :
यम द्वितीया पर्व पर मथुरा में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की, श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिक
Mathura News : मथुरा में यम द्वितीया पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की देखभाल
Mathura festival security ( Image From Social Media )
Mathura News : यम द्वितीया पर्व के अवसर पर मथुरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा ने आज विश्राम घाट पहुंचकर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।उन्होंने घाट क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी नगर ने बताया कि यम द्वितीया पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए घाटों, प्रमुख मार्गों और पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। महिला पुलिस कर्मियों को भी पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है, जिससे महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।एसपी नगर ने बताया कि पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं और ड्रोन कैमरों से भीड़ पर निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य और शांति बनाए रखें तथा पुलिस के निर्देशों का पालन करें।यमुना तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। भक्त यमराज और यमुना जी की पूजा-अर्चना कर स्नान कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से साफ-सफाई और पेयजल की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!