TRENDING TAGS :
दलितों के उत्पीड़न मामलों को लेकर मायावती की सामने आई प्रक्रिया, X के जरिए सख्त कार्रवाई की रखी माँग
लखनऊ में बुजुर्ग दलित को पेशाब चाटने पर मजबूर किया गया। प्रयागराज में दलित रवींद्र पासी की हत्या। मायावती ने इन अमानवीय घटनाओं पर सख्त कार्रवाई और कानून का राज स्थापित करने की मांग की।
Mayavati News
लखनऊ में एक बुजुर्ग से अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि मंदिर के बाहर पानी पी रहे एक बुजुर्ग को पेशाब चाटने पर मजबूर किया गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में भी सोमवार को 40 वर्षीय रवींद्र पासी की दूसरे समुदाय से विवाद होने के कारण ईट पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई। इन सभी मुद्दों को लेकर दलित नेताओं का सबसे बड़ा चेहरा मानी जाने वाली मायावती की प्रक्रिया सामने आई है। मायावती एक ट्वीट के ज़रिये इन घटनाओं पर अपने विचार साझा किए।
कानून का सख्ती से अनुपालन ज़रूरी
यू.पी. के जिला प्रयागराज के थाना धूमनगंज अन्तर्गत मुण्डेरा चुंगी के पास दो पक्षों में मामूली बात को लेकर कहासुनी में एक दलित व्यक्ति की नृशंस हत्या की घटना तथा राजधानी लखनऊ में पेशाब आदि जैसी घटनाएं मीडिया में चर्चा में हैं। उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में भी होने वाली ऐसी अमानवीय घटनाएं अति-निन्दनीय व चिन्तनीय। ऐसे बेलगाम हो रहे आपराधिक, अराजक व सामंती तत्वों के खिलाफ उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों की सरकारें सख़्त कार्रवाई करके अपने-अपने राज्यों में क़ानून के राज को ज़रूर स्थापित करें ताकि इस प्रकार की शर्मनाक व हिंसक घटनाओं की बढ़ती प्रवृति पर रोक लग सके अर्थात् जनहित में क़ानून का सख़्ती से अनुपालन ज़रूरी।
पत्थरबाज़ी से हुई रवींद्र की मौत
जानकारी के मुताबिक रवींद्र कुमार नीम सराय मुँडेरा का निवासी था। सोमवार दोपहर मुँडेरा चुंगी के पास पेट्रोल पंप पर वह किसी काम से आया था। उसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों से उसकी बहस हो गई और विपक्षी गुट ने रवींद्र पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जख्मी हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रामपाल रावत के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार
एक 60 वर्षीय दलित बुजुर्ग रामपाल रावत के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोप है कि उन्हें कथित तौर पर पेशाब चाटने के लिए मजबूर किया गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार की शाम लखनऊ के काकोरी इलाके में शीतला माता मंदिर के पास हुई। पीड़ित रामपाल रावत ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मंदिर परिसर में पानी पी रहे थे, तभी स्वामी कांत उर्फ पम्मू नामक व्यक्ति ने उन पर पेशाब करने का आरोप लगाया। रामपाल ने सफाई दी कि उन्होंने पेशाब नहीं किया, बल्कि पानी गिर गया था। लेकिन आरोपी ने उनकी बात नहीं मानी और उन्हें जातिसूचक गालियां दीं। इसके बाद, धमकी देकर उन्हें जमीन चाटने के लिए मजबूर किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!