साथी छात्र की पिटाई के विरोध में मेयो मेडिकल छात्रों का फूटा गुस्सा

छात्र का आरोप है कि रोज की तरह आज कॉलेज आया तभी उसे रास्ते में एक रेजिडेंट डॉक्टर ओटी टेक्नीशियन ने रोक लिया। फिर बिना किसी बात के उसे हाथ और बेल्ट से पीटने लगे। छात्र का कहना है कि वह दोनों को ना तो इससे पहले से जानता है और ना ही इनसे कोई दोस्ती है।

SK Gautam
Published on: 10 Jun 2023 10:10 PM IST
साथी छात्र की पिटाई के विरोध में मेयो मेडिकल छात्रों का फूटा गुस्सा
X

बाराबंकी: सफेदाबाद में स्थित मेयो मेडिकल कॉलेज मैं आज मेडिकल छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। इन छात्रों ने साथी छात्र की पिटाई के विरोध में कॉलेज कैंपस में जमकर बवाल किया। छात्रों का आरोप है कि उनके साथी को एक रेजिडेंट डॉक्टर और ओटी टेक्निशियन ने बेवजह पहले रोका और बेल्ट से जमकर पिटाई की। रेजिडेंट डॉक्टर और ओटी टेक्नीशियन ने छात्र को इतना मारा कि उसके चेहरे पर कई चोट के निशान आ गए।

ये भी देखें : चन्द्रयान-2 को लेकर इसरो प्रमुख ने अब दी ये बड़ी खुशखबरी

छात्र का आरोप है कि रोज की तरह आज कॉलेज आया तभी उसे रास्ते में एक रेजिडेंट डॉक्टर ओटी टेक्नीशियन ने रोक लिया। फिर बिना किसी बात के उसे हाथ और बेल्ट से पीटने लगे। छात्र का कहना है कि वह दोनों को ना तो इससे पहले से जानता है और ना ही इनसे कोई दोस्ती है।

ये भी देखें : हरिद्वार में ऐसे मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

वही कॉलेज प्रशासन का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं। पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!