TRENDING TAGS :
CM योगी से मीट कारोबारियों की मुलाकात रही सकारात्मक, जल्द खत्म हो सकती है हड़ताल
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद मांस कारोबारियों के रुख में नरमी देखने को मिली है। आल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रतिनिधिमंडल ने मांस कारोबारियों से हड़ताल समाप्त करने की अपील की है। इससे उम्मीद है कि 4 दिन पुरानी हड़ताल जल्द खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़ें ...मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा- सिर्फ अवैध बूचड़खानों पर ही हो कार्रवाई, लाइसेंस वाले न डरें
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद मीट कारोबारियों के प्रतिनिधि सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा, 'मैं सभी से काम पर लौटने की अपील करता हूं। लाइसेंस लेकर काम शुरू करें। सरकार इसमें मदद करेगी।'
ये भी पढ़ें ...खुलेगी मीट के अवैध कारोबारियों की पोल, खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज से शुरू किया चेकिंग अभियान
'अधिकारी जाति-धर्म देखकर कार्रवाई ना करें'
बता दें, कि सीएम के साथ करीब आधे घंटे चली बैठक के बाद मीट व्यापारी बाहर निकले, तो यूपी सरकार के प्रवक्ता और सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि 'बैठक सकारात्मक रही। सीएम ने मीट व्यापारियों से काम पर लौटने को कहा। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कारोबारियों को एनजीटी के आदेश का पालन करना होगा। सीएम ने आदेश दिया है कि अधिकारी जाति-धर्म देखकर कार्रवाई ना करें।'
ये भी पढ़ें ...आज से चिकन-मटन के लिए तरसेगा नवाबी शहर! 5,000 दुकानों पर लटके ताले
दुकानदार लाइसेंस के लिए आवेदन करें
मीट कारोबारियों की और से नेतृत्व कर रहे सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा, 'हमने अपनी परेशानियां सीएम को बताईं। हमने उनसे ये भी कहा कि मीट कारोबारियों से अवैध वसूली की जाती है। सीएम ने हमारी बातें ध्यान से सुनी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जाति या धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं किया जाएगा। दुकानदार लाइसेंस के लिए आवेदन करें। सरकार ने बूचड़खानों को आधुनिक बनाने की बात कही है।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!