TRENDING TAGS :
बच्चा हुआ अगवाः एक्शन में आई मेरठ पुलिस, 18 घंटों में सकुशल बरामद
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना खरखौदा क्षेत्र से अपहृत 8 वर्षीय बालक को मेरठ पुलिस ने मात्र 18 घंटे में ही सकुशल बरामद कर लिया ।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना खरखौदा क्षेत्र से अपहृत 8 वर्षीय बालक को मेरठ पुलिस ने मात्र 18 घंटे में ही सकुशल बरामद कर लिया । जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बुधवार को थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव बुढेरा जाहिदपुर नि0 08 वर्षीय बालक प्रियांशु पुत्र रोहित अपने घर के पास से खेलते समय अचानक गायब हो गया था, जिसको उसके परिवार वालो ने काफी तलाश किया किन्तु कोई खबर न मिलने पर बच्चे के माता-पिता ने थाना खरखौदा पर बच्चे के अपहरण व हत्या की आशंका जताते हुए अभियोग पंजीकृत कराया।
सुचना मिलते ही पुलिस खोज पर निकली
08 वर्षीय बालक के अपहरण की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ को मिलने पर, उनके द्वारा तत्काल एसएचओ खरखौदा ऋषि पाल शर्मा व सर्विलांस की टीम को बालक की तत्काल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। सर्विलांस सैल टीम व थाना खरखौदा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बालक को ले जाते हुए 38 वर्षीय सोनू पुत्र स्व रामेश्वर नि0 ग्राम जाहिदपुर थाना खरखौदा के रूप मे पहचान की, सोनू 04 वर्ष पूर्व होमगार्ड से बर्खास्त हो चुका है और नशे का आदि है। जिसको खरखौदा पुलिस व सर्विलांस टीम ने किला परीक्षितगढ के पास से गिरफ्तार कर बालक प्रियांशु को मात्र 18 घण्टे मे सकुशल बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ यूनिवर्सिटी में बटी खुशियां, इन 13 इंजीनियरिंग छात्रों को मिला कैम्पस प्लेसमेंट
बालक को खोजने वाली टीम को मिला पुरस्कार
थाना पुलिस व सर्विलांस टीम के इस कार्य की जनता की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अपहत बालक को बरामद करने वाली संयुक्त टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा रू0 20000-/नकद से पुरस्कृत किया गया है।
सुशील कुमार मेरठ
ये भी पढ़ें: अजय राय का शस्त्र निरस्तः काशी में कांग्रेसियों का चढ़ा पारा, दी ये चेतावनी
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!