कोरोना ने UP के इस जिले में प्रशासन की उड़ाई नींद, बढ़ाई गई सतर्कता

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली राज्य में प्रतिदिन कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में आए उछाल के दृष्टिगत जनपद मेरठ सहित मंडल के सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरते जाने हेतु मंडलायुक्त, मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम द्वारा निर्देशित किया गया है।

Newstrack
Published on: 16 Nov 2020 9:51 PM IST
कोरोना ने UP के इस जिले में प्रशासन की उड़ाई नींद, बढ़ाई गई सतर्कता
X
कोरोना ने UP के इस जिले में प्रशासन की उड़ाई नींद, बढ़ाई गई सतर्कता

मेरठ: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली राज्य में प्रतिदिन कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में आए अभूतपूर्व उछाल के दृष्टिगत जनपद मेरठ सहित मंडल के सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरते जाने हेतु मंडलायुक्त, मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम द्वारा निर्देशित किया गया है।

ये भी पढ़ें: बिहार में नीतीश कुमार ने संभाला मुख्यमंत्री का पद, यहां है जश्न का माहौल

पत्र भेजकर दिए निर्देश

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कमिश्नर अनीता सी मेश्राम द्वारा सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र भेजकर सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग में तेज़ी लाने और सर्विलांस की कार्यवाही पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में यह भी आशंका व्यक्त की गई है कि वर्तमान समय में ठंड के मौसम और वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से कोविड संक्रमण में बढ़ोतरी हो सकती है, जिसको देखते हुए आगामी कुछ सप्ताह बहुत चुनौतीपूर्ण है।

मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम

प्रवक्ता के अनुसार दीपावली सहित विभिन्न त्योहारों के दौरान जनसामान्य के आवागमन, बाजारों में भीड़भाड़ और लोगो द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड से बचाव के अन्य नियमों का सही प्रकार पालन ना करने से भी संक्रमण की चैन बढ़ने की संभावना है, अत: स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराए जाने की अपेक्षा आयुक्त द्वारा की गई है ।

किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए

अपने पत्र में कमिश्नर अनीता सी मेश्राम के द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी प्रकार की लापरवाही किसी स्तर पर न बरती जाए और जो मरीज वर्तमान में भर्ती हैं उनको बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। जिन मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की गई है उन पर भी निरंतर निगरानी रखी जाए।

ये भी पढ़ें: कोलावरी डी के बाद इस गाने ने तोड़ दिए सारे रिकाॅर्ड, धुनष ने किया कमाल

उधर,स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार पॉजिटिव केसों की बढ़ती संख्या दिल्ली में तीसरी वेव की ओर इशारा कर रही है। आने वाली सर्दियों में वायु प्रदूषण बढ़ने के बाद स्थिति और बिगड़ सकती है। खासकर जो लोग अस्थमा या सांस की बीमारियों से पीड़ित हैं, उनके लिए दिक्कतें हो सकती हैं।

दिल्ली से पश्चिमी यूपी के जिलों में बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में कांटेक्ट ट्रैसिंग, सर्विलांस और सैंपलिंग तेज करने के निर्देश दिये गए हैं, ताकि यूपी में संक्रमण के सेकेंड वेव का पता लगाया जा सके।

रिपोर्ट: सुशील कुमार, मेरठ

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!