Meerut Corona Update: मेरठ में कोरोना की रफ्तार पर नहीं लगी ब्रेक, आज मिले 12 नए केस

Meerut Corona Update: जनपद में रविवार को 12 नए मरीज मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया। जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार जिले में कुल सक्रिय केसों की संख्या 45 हो गई है।

Sushil Kumar
Published on: 3 July 2022 9:25 PM IST
Meerut Corona Cases Update
X

मेरठ में कोरोना केस। (Social Media)

Meerut Corona Update: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में रविवार को 12 नए मरीज (New Corona Case In Meerut) मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया। जिला सर्विलांस अधिकारी अशोक तालियान (District Surveillance Officer Ashok Talian) के मुताबिक रविवार को 1915 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, कोरोना के मरीज बढ़ने से लोगों में दहशत बढ़ रही है।

जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार पांच मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि 40 मरीजों का इलाज उनके घरों पर चल रहा है। इस समय जिले में कुल सक्रिय केसों (Active Corona Case In Meerut) की संख्या 45 हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि जिले में कोविड संक्रमण के मामले (Corona Case In Meerut) में तेजी आई है। संक्रमण से सतर्क होने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आज मिले 12 मरीजों में 10 नए केस हैं जबकि दो लोग किसी कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

इन जिलों में मिले कोरोना केस

आज दौराला,जय भीम नगर,जॉनी,लक्खीपुरा,परीक्षितगढ़,पुलिस लाइन,संजय नगर,सरुरपुर व शकूरनगर में मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन (CMO Dr. Akhilesh Mohan) का कहना है कि कोरोना से घबराएं नहीं, लेकिन एहतियात जरूर बरतें। जो मरीज मिल रहे हैं, उनमें ज्यादा लक्षण नहीं हैं। सीएमओ ने लोगों से मॉस्क लगाकर रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली से आने वालों की जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।

जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के नए केस मिलने का सिलसिला शुरु

मेरठ में जिस तरह पिछले करीब एक सप्ताह से कोरोना के नए केस मिलने का सिलसिला शुरु हुआ है उससे लोंगो में दहशत है। दहशत बढ़ने की वजह जांच कम होने के बावजूद मरीजों की संख्या बढ़ना है। बता दें कि पहले तीन से पांच हजार के बीच में कोरोना को लेकर जांच कराई जा रही थी जो कि अब दो हजार से तीन हजार के करीब रह गई है। हालांकि सीएमओ अखिलेश मोहन (CMO Dr. Akhilesh Mohan) का कहना है की कोरोना को लेकर जांच बराबर की जा रही है।

कोरोना की तीसरी लहर में 19 लोगों की हुई मौत

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में 19 लोगों की जान जा चुकी है। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन (CMO Dr. Akhilesh Mohan) का कहना है कि जिन 19 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है उनमें अधिकांश ऐसे थे जिन्हें कोरोना के साथ दूसरी बीमारी भी थीं।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!