TRENDING TAGS :
मातम में बदली शादी की खुशियां, हर्ष फायरिंग ने ली मासूम की जान
मेरठ: जिले के देहली गेट क्षेत्र में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हर्ष फायरिंग ने मासूम की जान ले ली। यह हादसा चढत के दौरान हुआ। घटना के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया। घटना के पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
मातम में बदली शादी की खुशियां
-खैरनगर निवासी सलाउद्दीन उर्फ बल्लू कुरैशी मीट कारोबारी है। उसकी घर के नीचे ही दुकान है।
-रविवार को पास में रहने वाले फैसल उर्फ मोनू उर्फ नाटा पुत्र यामीन की शादी थी। नाटा की बारात जैदी फार्म में जानी थी।
-जानकारी के मुताबिक शादी का प्रोग्राम गुरूद्वारा रोड स्थित एम्पायर पैलेस में था। सभी लोग शादी की खुशियां मना रहे थे।
-क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक देर रात तक नाटा के घर पर डीजे बजता रहा। उसके दोस्त व रिश्तेदार हवाई फायरिंग करते रहे।
-आरोप है कि रविवार को जिस वक्त नाटा की चढ़त हो रही थी, उस समय उसका जीजा व साजिद, जग्गू और भोला नाम के युवक पिस्टलों और तमंचो से अंधाधुंध फायरिंग करते रहे थे।
-इसी बीच एक गोली सड़क किनारे खड़े होकर चढ़त देख रहे बल्लू के पुत्र फिरोज की छाती में लगी और वह गिर गया।
-जिसके बाद बारातियों में हड़कंप मच गया। पिता बल्लू घायल फिरोज आनन—फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।
-उसके बाद गढ़ रोड स्थित एक हाॅस्पिटल में लेकर गए।जहां डाॅक्टरों ने फिरोज को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी पर पहुंची पुलिस
-घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी मानसिंह चौहान, सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला और तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
-लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले भाग निकले। फिलहाल अभी घटना की तहरीर नहीं दी गई है।
-मृतक के तीन बहन और एक बड़ा भाई फैसल है।
-पिता के अनुसार फिरोज आदम पब्लिक स्कूल में कक्षा एक पढता था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!