TRENDING TAGS :
Meerut: CM योगी ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ रूट का किया सर्वेक्षण, DM व SSP ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल
Meerut: मुख्यमंत्री योगी आदित्यना ने आज हेलीकॉप्टर से कांवड़ रूट का हवाई सर्वेक्षण किया। वहीं, डीएम और एसएसपी ने कांवडियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए।
DM व SSP ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल
Meerut: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज हेलीकॉप्टर से कांवड़ रूट का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बागपत के पुरा महादेव मंदिर से लेकर मेरठ के काली पलटन मंदिर के ऊपर से गुजरा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से ही हाथ हिलाकर कांवड़ियों का स्वागत किया। चर्चा थी कि मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करेंगे, लेकिन वे कांवड़ रूट (kanwar route) का सर्वेक्षण करके लौट गए।
अधिकारियों ने कांवडियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए
जिलाधिकारी दीपक मीणा (DM Deepak Meena) और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण (SSP Rohit Singh Sajwan) ने कांवडियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए। पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर आया। इस हेलिकॉप्टर में डीएम, एसएसपी सवार हुए और कांवड़ रूट (kanwar route) पर घूमे। मोदीपुरम, एनएच 58, बाबा औघड़नाथ मंदिर के ऊपर से हेलिकॉप्टर उड़ा, अफसरों ने ऊपर से फूलों की बरसात की। वहीं आईजी प्रवीण कुमार (IG Praveen Kumar) और कमिश्नर सुरेंद्र सिंह (Commissioner Surendra Singh) ने हेलिकॉप्टर से कांवड़ रूट का एयर सर्विलांस किया।
2017 में योगी ने सीएम बनते ही पुष्प वर्षा की थी शुरूआत
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के सीएम बनने के बाद लगातार कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। 2017 में ही योगी ने सीएम बनते ही आकाश से पुष्प वर्षा की शुरूआत की थी। बीच में दो साल कोरोना के कारण कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022) नहीं हुई। इस बार पुन: कांवड़ यात्रा हो रही है तो शासन ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने का निर्देश भी दिए। सिवाया टोल प्लाजा से आई जी एवं जिलाधिकारी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान, झंडा रैली को किया गया रवाना
आईजी, डीएम ने कावड़ यात्रा के दौरान तिरंगा रैली को किया रवाना
आज आईजी प्रवीण कुमार एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा (DM Deepak Meena) की ओर से अधिकारियों के साथ हर घर तिरंगा अभियान सरकार की मुहिम को सफल बनाने के लिए सिवाया टोल प्लाजा से कावड़ यात्रा के दौरान तिरंगा रैली (Tiranga Rally) को रवाना किया गया और कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022) में आने वाले उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कावड़ यात्रियों को हर घर तिरंगा अभियान में सहभागी बनने तथा अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाए जाने हेतु संदेश देकर प्रेरित किया गया।
उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रियों के माध्यम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) ही नहीं बल्कि जिन जिन राज्यों से कावड़ यात्री गुजर रहे हैं इससे प्रेरणा मिलेगी और अपने अपने क्षेत्रों में इसका ज्यादा-ज्यादा प्रचार प्रसार कर हर घर तिरंगा मुहिम (Tricolor campaign for every house) को सफल बनाने सहयोग करेगे।उन्होंने कहा कि मेरठ जिला प्रशासन अभियान को सफल बनाने हेतु प्रत्येक स्तर पर दृढ़ संकल्पित होकर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है आने वाले समय में हर घर तिरंगा अभियान में और तेजी लाई जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


