Meerut News: अभियंताओं ने की सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा, UP बोर्ड परीक्षार्थियों की बढ़ी चिंता

Meerut News: बिजली विभाग के अभियंता अपनी मांगों को लेकर 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक सामूहिक अवकाश पर चले जाने की तैयारी में हैं।ऐसे में तीन दिन तक बिजली व्यवस्था के प्रभावित होने की आशंका है।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 31 March 2022 9:31 PM IST
Meerut News Engineers of electricity department announced mass holiday from April 4 to 6
X

4 से 6 अप्रैल तक अभियंताओं ने सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा। 

Meerut News: एक तरफ यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 (UP Board Exam 2022) के दृष्टिगत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) के समस्त 14 जनपदों में परीक्षा केन्द्रों को पोषित करने वाले पोषकों को कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति के प्रयास जारी हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के सभी अभियंता अपनी मांगों को लेकर 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक सामूहिक अवकाश पर चले जाने की तैयारी में हैं। ऐसे में तीन दिन तक बिजली व्यवस्था के प्रभावित होने की आशंका है। जिसके कारण यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि अब तक 9 हजार से ज्यादा अभियंता अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके हैं।

अभियंता के अवकाश पर जाने से बिजली आपूर्ति पर होगा असर

दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ और राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संघ के आह्वाहन पर यदि चार अप्रैल से ती‌न दिन के लिए सभी अभियंता सामूहिक अवकाश पर जाते हैं, तो उसका असर बिजली आपूर्ति पर भी पड़ेगा। बड़े फाल्ट ठीक नहीं होंगे तो बिजली आपूर्ति पर इसका असर पड़ना तय है। हालांकि अभियंताओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा के चलते आपूर्ति बहाल रहने का दावा किया है। इसके बावजूद भी आपूर्ति पर प्रभाव पड़ने की आशंका है। आपूर्ति प्रभावित होने पर यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए गर्मी के इस मौसम में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।

यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को चिंता करने की जरुरत नहीं: प्रबन्ध निदेशक

हालांकि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी (Managing Director Arvind Mallappa Bangari) का कहना है कि यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को चिंता करने की जरुरत नहीं है। उनका कहना है कि यूपी बोर्ड (UP Board) द्वारा संचालित परीक्षाओं के दृष्टिगत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Paschimchal Vidyut Vitran Nigam Limited) के समस्त 14 जनपदों में परीक्षा केन्द्रों को पोषित करने वाले पोषकों को कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति की जायेगी तथा परीक्षा केन्द्रों को पोषित करने वाले पोषकों के अतिरिक्त शेष पोषकों को कन्ट्रोल द्वारा निर्धारित शैड्यिूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। अरविन्द मल्लप्पा बंगारी (Managing Director Arvind Mallappa Bangari) कहते हैं कि परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित तिथि/समय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित अवर अभियन्ता वितरण एवं उपखण्ड अधिकारी वितरण तथा पर्यवेक्षणीय उत्तरदायित्व, सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता वितरण का निर्धारित किया गया है।

प्रबंधन नियमों की अनदेखी करके कर्मचारियों का कर रहा उत्पीड़न

उधर, मेरठ ऊर्जा निगमों में शीर्ष प्रबंधन पर भ्रष्टाचार में शामिल होने और अभियंताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ और राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संघ उत्तर प्रदेश ने चार, पांच और छह अप्रैल को तीन दिन तक प्रदेश के सभी अभियंताओं के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के अपने एलान पर अडिग है। संघ नेताओं का कहना है कि प्रबंधन नियमों की अनदेखी करके कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहा है, इससे अभियंताओं में भारी आक्रोश है।

संघ नेता जयप्रकाश ने कहा कि बिजली प्रबंधन ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टोलरेंस नीति की धज्जियां उड़ाकर अरबों रुपये के घोटाले को अंजाम दिया है। सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए तो सबकुछ साफ हो जाएगा। वीपी सिंह ने कहा कि बाकी राज्यों में जहां ईआरपी सिस्टम पर 60 से 90 करोड़ रुपये तक खर्च किया है, वहीं प्रदेश में इस सिस्टम पर 700 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!