TRENDING TAGS :
Meerut News Today: पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने की कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा, लहराया तिरंगा
Meerut News Today: मेरठ के मोदीपुरम पल्लवपुरम क्षेत्र में कावड़ मार्ग पर आज कांवड़ियों पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने पुष्प वर्षा की।
पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने की कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा
Meerut: मेरठ के मोदीपुरम पल्लवपुरम क्षेत्र (Modipuram Pallavapuram Area) अंतर्गत कावड़ मार्ग पर आज कांवड़ियों पर मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह (Commissioner of Meerut Division Surendra Singh), एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल (ADG Meerut Zone Rajiv Sabharwal) व आईजी प्रवीण कुमार (IG Praveen Kumar), डीएम दीपक मीणा (DM Deepak Meena), एसएसपी रोहित सिंह सजवाण (SSP Rohit Singh Sajwan) द्वारा पुष्प वर्षा की गई और तिरंगा लहराया।
हालांकि तय कार्यक्रम के मुताबिक हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जानी थी। लेकिन जैसा कि बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा नहीं की जा सकी। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने और कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022) की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
श्रद्धालुओं में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्साह
कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका है जब श्रद्धालुओं में कांवड़ यात्रा को लेकर इतना उत्साह नजर आ रहा है। कोरोना के चलते करीब दो साल बाद उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को इजाजत मिली तो सड़कों पर शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। कहीं विशाल झांकियां तो कहा योगी मोदी के मुखौटे पहने भी कांवड़िए मार्गों से गुजर रहे हैं। शिवभक्तों के स्वागत के लिए सजा शहर का मुख्य मार्ग रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है। जगह-जगह कांवड़ सेवा शिविर लगाए जा रहे हैं। शिवालय और कांवड़ सेवा शिविर में बजाए जा रहे भोले के भजन कांवड़ियों के साथ हर किसी को उत्साहित कर रहे हैं। दिल्ली-मेरठ हाईवे हो या फिर रुड़की रोड दिन से लेकर रात तक कांवड़ियों का रेला अपने गंतव्य की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।
विशाल भोले बाबा कांवड़ सेवा शिविर एवं भंडारे का किया उद्घाटन
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा (State Convenor of BJP Business Cell Vineet Agarwal Sharda) की ओर से रिठानी दिल्ली रोड स्थित अपने प्रतिष्ठान पर आयोजित विशाल भोले बाबा कांवड़ सेवा शिविर एवं भंडारे का उद्घाटन आज प्रदेश सरकार (UP Government) में ऊर्जा मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर (Energy Minister Dr Somendra Tomar), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संचालक विनोद भारती ,भाजपा के वरिष्ठ नेता सासंद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई ,प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी,एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के अलावा मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा मेरठ के पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान एवं भाजपा नेता सुनील भराला विशाल भंडारे का उद्घाटन भगवान भोले की पूजा अर्चना कर भोग लगाकर किया गया। भंडारे का आयोजन करने वाले भाजपा वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने कहा यह सब भोले बाबा की कृपा और आशीर्वाद है जो हम कोरोना कॉल के बाद 13 वां विशाल कावड़ भंडारा कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!