TRENDING TAGS :
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले में उमड़ी भीड़
Meerut News: मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोजगार मेले की शुरुआत आज से शुरू हो गई। मेले में युवाओं की भीड़ आना शुरू हो गई थी।
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोजगार मेले की शुरुआत
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोजगार मेले की शुरुआत आज से शुरू हो गई। इस मेले में युवाओं की भीड़ सुबह से ही आना शुरू हो गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर एस एस गौरव समन्वयक रोजगार प्रकोष्ठ ने सभी कंपनियों के एचआर का पौधे देकर स्वागत किया। इसके बाद सभी कंपनियों का प्रेजेंटेशन कराया गया।
रोजगार मेले में 400 से अधिक की संख्या में प्रतिभागी पहुंचे
इस रोजगार मेले में लगभग 400 से अधिक की संख्या में प्रतिभागी प्रतिभाग करने पहुंचे। डॉक्टर लक्ष्मण नागर सह समन्वयक रोजगार प्रकोष्ठ ने बताया कि आज सभी प्रतिभागियों का फर्स्ट राउंड होगा। जिसमे इंटरव्यू के द्वारा कंपनियां कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट करेंगी और उसके बाद दूसरे राउंड में फाइनल सलेक्शन करेंगी। प्रोफेसर एसएस गौरव ने कहा यदि कोई छात्र आज किसी कारण से नहीं पहुंचता है तो वह कल भी आकर फर्स्ट राउंड का इंटरव्यू दे सकता है। 17 फरवरी में एलन कैरियर कोटा इंस्टिट्यूट फैकेल्टी पोजिशन के लिए सलेक्शन करेगा।
रोजगार मेले में आई कई दिग्गज कम्पनियां
इस रोजगार मेले में आज लेंसकार्ट, टेलीपरफारमेंस, महिंद्रा हॉलीडेज ,हेनरी हरविन, इंटीग्रेटेड हाइड्रोपोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनिया पहुंची। इन कंपनियों के प्रतिनिधि के रूप में क्षितिज, आनंद , सनी सिंह, स्नेहा शर्मा सने जी ने प्रतिभागियों का इंटरव्यू लिया। इस प्लेसमेंट कार्यक्रम में तीन टीम बनाई गई थी जिनका नेतृत्व डाक्टर नितिन गर्ग, डाक्टर अमरदीप गर्ग , अनुज कुमार, सहदेव , कुशाग्र जय द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


