TRENDING TAGS :
मेरठ जोन: गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में 25 लाख 12 हजार रूपये लूट की घटना का सफल अनावरण
घटना में वाछित अभियुक्त सचिन पुत्र ओमवीर नि0 ग्राम रामपुर दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर जिस पर भी 25 हजार रूपये का ईनाम था पुलिस की घेराबन्दी व दबाव के चलते इसके द्वारा कल दिनांक 17.06.2019 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है।
मेरठ : मेरठ जोन की पुलिस ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए थाना दादरी क्षेत्र में दिनांक 05/06/19 को इरफान अहमद निवासी नई मण्डी बुलन्दशहर से 25 लाख 12 हजार रुपये मय वैगनार गाडी नम्बर 13ग् 6387 लूटी गयी थी। दिनांक 17/6/19 को थाना दादरी पुलिस व स्टार 2 टीम के द्वारा 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा कब्जे से लूटी गयी वैगनार कार 13ग् 6387 मय घटना मे प्रयुक्त स्कोर्पियो तथा अभि0 गणो के कब्जे से लूटे गये रुपयो में से 10 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये गये है।
ये भी देखें : इस फिल्म के साथ वापसी कर रही वेटेरन एक्ट्रेस जीनत अमान
घटना में वाछित अभियुक्त सचिन पुत्र ओमवीर नि0 ग्राम रामपुर दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर जिस पर भी 25 हजार रूपये का ईनाम था पुलिस की घेराबन्दी व दबाव के चलते इसके द्वारा कल दिनांक 17.06.2019 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है।
दिनाक 17/06/19 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड के दौरान रोबिन पुत्र महेन्द्र नि0 अहमदपुर टाडा थाना अगौता बुलन्दशहर को पुलिस मुठभेड मे घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल गौतमबुद्धनगर मे भर्ती कराया गया है।
ये भी देखें : देश में इस कार्य में टाॅप पर है यूपी, PM मोदी का है ड्रीम प्रोजेक्ट
अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 25000 रु/- का ईनाम घोषित था। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर मय 2 खोखा कारतूस मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त अभियुक्त सचिन की एक मोटर साईकिल बजाज सीटी 100 बिना नम्बर प्लेट व लूटे गये रूपयों में से 1,60,000 रुपये बरामद हुए है।
इस प्रकार लूटे गये 25 लाख 12 हजार रूपये में से 12 लाख 10 हजार रूपये तथा लूटे गये पैसे में से खरीदा गया एक ईको टैम्पो(कीमत 5 लाख रुपये) भी बरामद हुआ है। लूटी गई वैगन आर गाड़ी एंव लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल और स्कोर्पियो गाड़ी भी बरामद हुई है! एडीजी मेरठ द्वारा स्वयं नोएडा में मिडिया को सूचित किया गया!
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!