Meerut News: AAP का साफ-सफाई संकल्प: अंबेडकर पार्क में श्रमदान कर दी बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि

Meerut News: यह रचनात्मक सफाई अभियान आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर आयोजित किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 13 April 2025 4:13 PM IST
Meerut News: AAP का साफ-सफाई संकल्प: अंबेडकर पार्क में श्रमदान कर दी बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि
X

Meerut News

Meerut News: "सम्मान नहीं सिर्फ शब्दों से, कुछ कर के दिखाना होगा..." इसी सोच के साथ आम आदमी पार्टी मेरठ के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक अनोखा उदाहरण पेश किया। कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में जुटे AAP के नेता और कार्यकर्ता न सिर्फ श्रद्धांजलि देने आए, बल्कि झाड़ू, बाल्टी और कपड़ा लेकर पार्क और प्रतिमा की सफाई में जुट गए।

यह रचनात्मक सफाई अभियान आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसमें मेरठ जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

"बाबा साहेब सिर्फ संविधान निर्माता नहीं, वो सामाजिक क्रांति के प्रतीक हैं,"यह कहते हुए अंकुश चौधरी ने बताया कि यह सफाई अभियान सिर्फ एक प्रतीकात्मक प्रयास नहीं, बल्कि यह उनके विचारों को अपनाने और आगे बढ़ाने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि समता, न्याय और भाईचारे के जिस मार्ग पर बाबा साहेब चले, उसे आज अपनाना पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है।

अभियान में कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे

महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, माइनॉरिटी विंग प्रदेश महासचिव गुरविंदर सिंह, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन कपिल शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर प्रतिमा और पार्क की सफाई की।

एक ओर जहां देश भर में अंबेडकर जयंती पर औपचारिक कार्यक्रम हुए, वहीं AAP मेरठ ने ज़मीनी स्तर पर काम कर यह दिखा दिया कि आदर्शों का पालन केवल भाषणों से नहीं, बल्कि कर्म से होता है।"हम सिर्फ राजनीति नहीं, जनसेवा की संस्कृति लाना चाहते हैं,"कार्यकर्ताओं ने यही संदेश देते हुए साफ-सफाई के ज़रिए समाज में सकारात्मकता और जिम्मेदारी का संचार किया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story