TRENDING TAGS :
Meerut News: अग्निवीर भर्ती विरोध, अलीगढ़ के टप्पल के बवाल में शामिल 69 आरोपियों से होगी वसूली
Meerut News: अग्निपथ योजना के विरोध में हुए बवाल के मामले में सार्वजनिक अथवा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से क्षति वसूली की जाएगी। सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी।
Meerut ( Pic- Social- Media)
Meerut News: अलीगढ़ के टप्पल में अग्निपथ योजना के विरोध में हुए बवाल के मामले में सार्वजनिक अथवा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से क्षति वसूली की जाएगी। सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 जून 2022 थाना-टप्पल, जनपद-अलीगढ़ के मामले में आरोपीगण से 12 लाख 4 हजार 831 रुपए की क्षतिपूर्ति वसूली के लिए आदेश निर्गत किया गया है, जिसमें 69 आरोपीगण में प्रति आरोपी से 16 हजार
969 रुपए की वसूली का आदेश निर्गत किया गया है। न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी डा० अशोक कुमार सिंह (एच० जे०एस०) अध्यक्ष, गरिमा सिंह अपर आयुक्त, मेरठ मण्डल सदस्य के रूप में तथा क्लेम कमिश्नर आलोक पांडेय की उपस्थिति में उपरोक्त निर्णय आज सुनाया गया।सरकारी प्रवक्ता ने बताया की जनपद अलीगढ़ में थाना-टप्पल पर वादी मुकदमा जितेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी जट्टारी थाना-टप्पल, जनपद अलीगढ़ द्वारा 17 जून 2022 की घटना के संबंध में धारा 147, 148, 149, 307, 332, 353, 341, 427, 336, 436, 333, 120बी, एवं 2/7 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
जिसमें 66 ज्ञात तथा 400-450 व्यक्ति अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। आरोपियों द्वारा 12 वाहनों, बस, निजी वाहनों तथा पुलिस चौकी जट्टारी में क्षति पहुंचायी गयी थी, जिसका स्थल इंटरचेंज से चौकी जट्टारी टप्पल कट, टप्पल यमुना एक्सप्रेस-वे, अलीगढ़ पलवल रोड तथा चौकी जट्टारी रहा है। इस मामले में आरोपियों द्वारा तोडफोड़ कर आगजनी की गई थी। आवेदक निरीक्षक जगदत्त सिंह द्वारा क्षति की वसूली के लिए दावा दावा न्यायाधिकरण में दाखिल किया गया था, जिसमें माननीय न्यायाधिकरण द्वारा 69 आरोपीगण से क्षतिपूर्ति वसूली का मामला साबित होना पाया गया है और 69 आरोपियोंसे 12 लाख 4 हजार 831 रुपए की क्षति वसूली के लिए आदेश निर्गत किया गया है जो राजस्व की भॉति वसूल किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!