Meerut News: अखिल भारत हिंदू महासभा के अशोक शर्मा ने संभल में हुए नंरसहार को लेकर सीएम योगी को लिखा पत्र

Meerut News: अशोक शर्मा ने बताया कि 29 मार्च 1978 को हुए दंगे के बाद 4 अप्रैल 1978 को अखिल भारत हिंदू महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संभल के दंगा ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण करने गया था।

Sushil Kumar
Published on: 17 Dec 2024 11:06 PM IST
Meerut News ( Photo- Newstrack )
X

Meerut News ( Photo- Newstrack )

Meerut News: अखिल भारत हिंदू महासभा के अशोक कुमार शर्मा ने संभल में हुए सन1978 के नंरसहार को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संभल दंगे की पूरी दास्तान की जानकारी दी है। आज यहां अखिल भारत हिंदू महासभा के शारदा रोड स्थित कार्यालय परिसर में मीडिया से बातचीत में पंडित अशोक कुमार शर्मा ने संभल के 1978 के नंरसहार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सन 1978 मे एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा हमारे धर्म के लोगों का कत्लेआम किया गया।

हमारे सैकड़ो भाई बहनों की हत्या कर दी गई। लोगों से उनके व्यापार छीन लिए गए। हमारे धार्मिक स्थलों पर कब्जा किया गया था। पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि 29 मार्च 1978 को हुए दंगे के बाद 4 अप्रैल 1978 को अखिल भारत हिंदू महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर रामचंद्र दांते जी के नेतृत्व में संभल के दंगा ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण करने गया था। जिसमें मुख्य रूप से दिवाकर देशपांडे (महाराष्ट्र) महेंद्र प्रताप पत्रकार (बरेली)सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट (प्रयागराज) वेद चणका आचार्य(मेरठ) गोपाल दास आजातशत्रु(मेरठ) पंडित अशोक शर्मा (मेरठ)एवं संभल जिले से राजकुमार शांकेधर जी मौजूद रहे थें।

शर्मा ने बताया कि इन सभी लोगों ने उस दंगाग्रस्त क्षेत्र से बहुत सारे साक्ष्य प्राप्त किए थे। जिससे यह बात सिद्ध होती थी कि हिंदुओं का नंरसहार एक सोची समझी साजिश तहत किया गया है। हिंदू महासभा नेता ने कहा कि इस दंगे में मुख्य रूप से पूर्व सांसद शफीकुरहमान वर्क एवं पूर्व जिलाधिकारी फरहत अली भी आरोपी बनाए गए थे। क्योंकि पूर्व सांसद के पेट्रोल के टैंकों से ही हिंदू बस्तियों में और हिंदू लोगों को निशाना बनाकर जलाया गया था। पंडित अशोक शर्मा के अनुसार उन्होंने इस संबंध में एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को फैक्स एवं डाक विभाग द्वारा एवं भेजा जा रहा है, जिसमें उस दंगे की पूरी दास्तान की बात लिखी गई है और योगी जी से निवेदन किया गया कि आपने जो अभी कहा कि 46 साल पहले हुए दंगे के आरोपियों को सजा अभी तक क्यों नहीं मिली तो उन सभी आरोपियों के नाम उस रिपोर्ट में मौजूद है।

जो अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने सन 1978 में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को दंगाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद उपलब्ध कराई थी। उन्होंने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप अति शीघ्र सन 1978 संभल के दंगे के दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा एकत्रित की गई सभी रिपोर्ट को अपने विभाग द्वारा ढूंढने का कार्य करें ताकि उस समय के सभी आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जा सके। इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत मंहत तरुण गिरी जी महाराज एवं अन्य हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!