Meerut News: भाकियू ने गन्ना आयुक्त के समक्ष उठायी जिले के किसानों की समस्याएं

Meerut News: भारतीय किसान यूनियन द्वारा गन्ना भुगतान, नकली कीटनाशक को लेकर कार्रवाई, गन्ना उत्पादन के लिए अनुदान देने की मांग की गई है।

Sushil Kumar
Published on: 11 March 2025 9:00 PM IST
Meerut News: भाकियू ने गन्ना आयुक्त के समक्ष उठायी जिले के किसानों की समस्याएं
X

Meerut News

Meerut News: जिले के किसानों की गन्ना भुगतान, भ्रष्टाचार और अन्य समस्याओं को मेरठ के भाकियू कार्यकर्ताओं ने गन्ना आयुक्त के समक्ष जोरशोर से उठाया।किसानों की मांगें शीघ्र पूरी नहीं होने पर भाकियू ने आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।

भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के मेरठ जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी की अगुवाई में आज भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह से मिलकर गन्ना किसानों की समस्याओं को उठाया है। गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने जल्द समस्याओं का निपटारा कराने का आश्वाशन दिया है।

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह से भारतीय किसान यूनियन द्वारा गन्ना भुगतान, नकली कीटनाशक को लेकर कार्रवाई, गन्ना उत्पादन के लिए अनुदान देने की मांग की गई है। इसी के साथ तौल केंद्र पक्के कराए जाने संबंधी अन्य प्रमुख समस्याओं को गन्ना आयुक्त को अवगत कराया गया। भाकियू नेता ने कहा कि हमने गन्ना आयुक्त से कहा कि जनपद स्तर पर समस्या बताए जाने पर अधिकांश समस्या लखनऊ स्तर की बताई जाती हैं जो कि हमें नागवार गुजर रही है ।

इसलिए आज हमारा एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ पहुंचकर गन्ना आयुक्त से मिलकर अपनी समस्याओं को बताया। जिसपर गन्ना आयुक्त ने जनपद स्तर पर लापरवाही बताया और जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वाशन दिया। हम जल्द ही जनपद स्तर पर समस्याओं के समाधान हेतु एक बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे।

इस दौरान उन्होंने आवारा पशु, गन्ना भुगतान, लेखपाल मनमानी, सिंचाई विभाग, बिजली विभाग की पेंडिंग समस्याओं को उठाया और पिछली बैठक की जिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ, उनका निस्तारण कराने की मांग की। उन्होंने किनौनी मिल से तुरंत भुगतान कराए जाने व गांवों में बिजली समस्याएं और नाली खड़ंजों का निर्माण कराए जाने की मांग की। गन्ना आयुक्त से मुलाकात के दौरान हर्ष चहल, मोनू टिकरी, सुनील, अंकुश , सचिन, विपुल, हरेंद्र आदि शामिल रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!