TRENDING TAGS :
Meerut News: कानून व्यवस्था ध्वस्त, दलितों पर बढ़ते जुल्म बर्दाश्त नहीं, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
Meerut News: प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
रामपुर में 11 वर्षीय मूकबधिर दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन (Photo- Social Media)
Meerut News: रामपुर में 11 वर्षीय मूकबधिर दलित बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और मेरठ सहित पूरे प्रदेश में बढ़ते अपराधों के खिलाफ शनिवार को मेरठ महानगर कांग्रेस कमेटी का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। कांग्रेसजनों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार और प्रशासन पर जमकर हमला बोला।
महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला और पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय की घेराबंदी की। ‘कानून व्यवस्था शर्मसार है’, ‘दलितों को इंसाफ दो’ जैसे नारों से शहर का माहौल गूंज उठा।
डीएम ऑफिस बना विरोध का मंच, कांग्रेस ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो और दलित समाज को सुरक्षा का भरोसा दिया जाए।
नेताओं ने सरकार को घेरा, कहा – अपराधियों के हौसले बुलंद हैं
रंजन शर्मा ने कहा, “मेरठ में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और आम आदमी डरा हुआ है।” अवनीश काजला और जाहिद अंसारी ने कहा, “रामपुर की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। दलित समाज में डर और असुरक्षा का माहौल है। सरकार को अब सिर्फ भाषण नहीं, कार्रवाई करनी होगी।”
ये रहीं कांग्रेस की मुख्य मांगे
-रामपुर कांड के दोषियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चले
-मेरठ सहित पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर कड़े कदम उठाए जाएं
-दलित समुदाय को सुरक्षा का भरोसा और इंसाफ दिया जाए
प्रदर्शन में ये चेहरे रहे खास
रंजन शर्मा, अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, हरिकिशन वर्मा, सलीम खान, धूम सिंह गुर्जर, आदित्य शर्मा, विनोद मोगा, बाबू चमन लाल, रीना शर्मा, तेजपाल डाबका, डॉ. बबीता गुर्जर, सुमित विकल, अल्तमस त्यागी, मुस्तजाब चौधरी, एड. राजीव शर्मा, शमसुद्दीन चौधरी, यूसुफ अंसारी, रोहित किशनी शर्मा, सुनीता मंडल, संजय कटारिया, नरेश नेगी, अरुण कौशिक, हाजी इशरत, निसार अहमद, राहत चौहान, विकास शर्मा, इरशाद अंसारी, वसीम अंसारी, जेपी शर्मा, मनोज हरित, अशोक शर्मा, रविंदर सिंह, अमित गोयल, पीयूष वशिष्ठ, शहजाद कसार, यासिर सैफी, राज केसरी, संजय माहेश्वरी, दीपांशु गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।