TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ का चर्चित दीपक हत्याकांड: तलवार से गर्दन काटकर की थी नृशंस हत्या, कोर्ट ने दो आरोपियों को दी आजीवन कारावास की सजा
Meerut News:इस घटना को लेकर भी इलाके के लोगों में कई दिनों तक आक्रोश देखा गया था। घटना के बाद त्यागी समाज के लोग दीपक के कटे सिर को सड़क पर रख बैठे रहे थे।
Meerut News
Meerut News: ऑपरेशन कन्विक्शन में थाना परीक्षितगढ क्षेत्र के करीब ढाई साल पुराने चर्चित दीपक हत्याकांड में दो आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में सजा कराई गई। आरोपियों को 10-10 हजार रुपये के अर्थदण्ड़ से दंडित भी किया गया है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र के खजूरी गांव निवासी किसान धीरेंद्र त्यागी उर्फ भगतजी के अविवाहित बेटे दीपक त्यागी उर्फ अमन त्यागी (22) का सिर कटा शव 27 सितंबर 2022 को ग्राम खजूरी के जंगल में मिला था। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद धड़ का अंतिम संस्कार कर दिया था। घटना के संबंध में मृतक के पिता धीरेंद्र त्यागी पुत्र श्यामलाल त्यागी निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध 302/201/120बी भादवि के तहत थाना परीक्षितगढ़ पर पंजीकृत कराया गया था। प्रारंभिक विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक वरुण कुमार शर्मा थाना परिक्षितगढ द्वारा प्रारंभ की गई थी।
विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त फैमिद एवं आसिफ उपरोक्त प्रकाश में आए थे जिनको 3 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था तथा जिनकी निशानदेही पर मृतक दीपक त्यागी उर्फ अमन त्यागी का कटा हुआ सिर ग्राम खजुरी के जंगल से ही बरामद किया गया था तथा हत्या में प्रयुक्त तलवार भी गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद की गई थी। जिनको गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमाण्ड स्वीकृत कराने के पश्चात जिला कारागार मेरठ मे निरुद्ध किया गया था ।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के आदेश के अनुक्रम में प्रचलित "ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के अंतर्गत थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा की गयी सशक्त एवं प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप आज इस मामले में अभियुक्त फैमीद पुत्र दुल्ले निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ मेरठ, आसिफ पुत्र हारुन निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ को न्यायालय एडीजे 16 जनपद मेरठ द्वारा आजीवन कारावास व प्रत्येक को 10-10 हजार रुपये के अर्थदण्ड़ से दंडित किया गया।
बता दें कि इस घटना को लेकर भी इलाके के लोगों में कई दिनों तक आक्रोश देखा गया था। घटना के बाद त्यागी समाज के लोग दीपक के कटे सिर को सड़क पर रख बैठे रहे थे। मंत्री दिनेश खटीक और पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी के पहुंचने के बाद जाम खुला व खादर में खरखाली घाट पर दीपक के कटे सिर का अंतिम संस्कार किया गया था। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर महापंचायत भी हुई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


