TRENDING TAGS :
Meerut News: राम उत्सव अयोध्या में डॉ भावना ग्रोवर ने कथक की प्रस्तुति दे जीता राम भक्तों का दिल
Meerut News: इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डॉक्टर भावना ग्रोवर को सम्मानित भी किया गया।
Meerut News (Pic:Newstrack)
Meerut News: संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश व संगीत नाटक अकादमी के आमंत्रण पर अयोध्या में रामोत्सव 2024 में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से अपने नृत्य दल के साथ राम उत्सव 2024 में रामलला के समक्ष कथक प्रस्तुति देकर सभी भक्तों को राममय कर मंत्र मुग्ध किया।
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने आज यहां इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रस्तुति का प्रारंभ डॉ भावना ने शिव स्तुति से किया उसके उपरांत श्री राम स्तुति श्री रामचंद्र कृपालु भजमन पर भाव अभिनय किया जिसके अंतर्गत उन्होंने शबरी की कथा केवट प्रसंग व सीता स्वयंवर प्रसंग दिखाए उसके उपरांत तीन ताल के परंपरागत कथक नृत्य के अंतर्गत तीन ताल में तोड़े टुकड़े प्रमेलु पारण तिहाईयां आदि की प्रस्तुति अपने शिष्य शिष्याओं के साथ दी, प्रस्तुति का समापन गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित सुप्रसिद्ध भजन ठुमक चलत रामचंद्र के अंतर्गत नृत्य अभिनय से सभी दर्शकों को वात्सल्य रस में भिगो दिया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डॉक्टर भावना ग्रोवर को सम्मानित भी किया गया।
प्रस्तुति में उनके शिष्य अंकित राजपूत, रिया मेहरोत्रा, वसुंधरा शर्मा, सोनाक्षी अग्रवाल और वन्य भगत रही, तबले पर संगति फरदीन खान, गायन व लहर मेराज वह गायन में आलिम व आलिया खान द्वारा संगति की गई । समस्त प्रस्तुतियों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा अत्यंत सराहा गया। सफल कार्यक्रम हेतु स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ने डॉक्टर भावना ग्रोवर व उनके सभी शिष्यों को बधाई दी।
सुभारती विधि संस्थान के विद्यार्थियों की टीम ने लहराया परचम
स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान के दो विद्यार्थियों की टीम ने मेवाड़ विश्वविद्यालय चित्तौंडगढ़ राजस्थान में हुई अखिल भारतीय श्री नन्दलाल गादिया मेमोरियल वाद-विवाद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर सुभारती विधि संस्थान का नाम रोशन किया हैं।
बी०ए०एल०एल०बी० के छात्र ओम ठाकुर व छात्र अक्षदीप कौर की संयुक्त टीम को प्रमाण-पत्र, प्रतीक चिन्ह व 11000/- रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर सुभारती विधि संस्थान के निदेशक राजेश चन्द्रा पूर्व न्यायमूर्ति, प्रयागराज हाईकोर्ट एवं संकायाध्यक्ष डॉ. वैभव गोयल भारतीय सहित सभी शिक्षकों ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की । डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने कहा कि सुभारती लॉ कॉलेज अपने विद्यार्थियों में विधि का ज्ञान रोपित कर उन्हें देशहित में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित कर रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!