TRENDING TAGS :
Meerut News: डीएपी खाद की किल्लत पर किसान नाराज, भाकियू ने दी आंदोलन की धमकी
Meerut News: भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि गन्ना बुआई का समय चल रहा है और जनपद में डीएपी ओर यूरिया खाद का संकट गहरा गया है ।
Meerut News: डीएपी खाद की किल्लत पर भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने आक्रोश जताया और दोटूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही खाद की किल्लत को दूर नहीं किया गया तो भाकियू किसानों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन का शंखनाद करेगी।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि गन्ना बुआई का समय चल रहा है और जनपद में डीएपी ओर यूरिया खाद का संकट गहरा गया है । समय से आवश्यकता अनुरूप खाद डीएपी नहीं मिल रही है ।जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि फसल बुआई के समय जिला प्रशासन खाद डीएपी आवश्यकता अनुरूप खाद उपलब्ध नहीं करा पाता है । भारतीय किसान यूनियन नेता ने कहा कि इस समय खाद की कालाबाजारी होती है जिस पर जिला प्रशासन जांच और कार्रवाई नहीं करता है ।
भारतीय किसान यूनियन नेता अनुराग चौधरी ने कहा कि आज भी किसानों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि यदि एक सप्ताह में खाद डीएपी आवश्यकता अनुरूप उपलब्ध नहीं कराया गया तो भाकियू और जनपद के किसान आंदोलन को बाध्य होंगे और जिला मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे। इसके लिए किसान तैयार है ।किसान फसल बचाओ अभियान चलाते रहेंगे।
बता दें कि पिछले कई दिनों से मेरठ जनपद में किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। इससे किसान परेशान हैं। खाद के लिए समिति के चक्कर काट रहे हैं। खाद कब तक आएगी किसानों को जानकारी नहीं दी जा रही है। किसानों का कहना है कि खाद नहीं मिली तो बुआई पर असर पड़ेगा। देरी से बुआई शुरू होने से उत्पादन गिरेगा। खाद के बिना गन्ने की बुआई संभव नहीं होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!