Meerut: 110वें स्थापना दिवस पर हिन्दू महासभा ने दिखाया ताक़त का प्रदर्शन, गूंजा “अखंड हिन्दू राष्ट्र” का संकल्प

Meerut: भगवा ध्वज फहराकर, हवन पूजन और राष्ट्रभक्तों को श्रद्धांजलि देकर कार्यकर्ताओं ने अपने संगठन की गौरवशाली परंपरा को याद किया।

Sushil Kumar
Published on: 13 April 2025 4:56 PM IST
meerut news
X

meerut news

Meerut News: अखिल भारत हिन्दू महासभा का 110वां स्थापना दिवस रविवार को शारदा रोड स्थित अमर हुतात्मा नाथूराम गोडसे-नाना आप्टे धाम कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। भगवा ध्वज फहराकर, हवन पूजन और राष्ट्रभक्तों को श्रद्धांजलि देकर कार्यकर्ताओं ने अपने संगठन की गौरवशाली परंपरा को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मदन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू डिफेंस लीग के राष्ट्रीय संयोजक निशांत जिंदल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत ने किया। उन्होंने संगठन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिन्दू महासभा की स्थापना 1876 में लाला लाजपत राय ने की थी, और 1915 में महामना मदन मोहन मालवीय के नेतृत्व में इसे राष्ट्रीय पहचान मिली। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा का उद्देश्य भारत को अखंड हिन्दू राष्ट्र बनाना है, जहां शासन-प्रशासन व न्याय व्यवस्था प्राचीन हिन्दू ग्रंथों पर आधारित हो।

कार्यालय परिसर को भगवा ध्वजों से सजाया गया था और नाथूराम गोडसे व नाना आप्टे की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने गांधी-नेहरू की नीतियों की आलोचना करते हुए हिन्दू महासभा को सच्चा राष्ट्रवादी संगठन बताया। इस अवसर पर दीपक शर्मा, शेखर पंडित, ललित कुमार, यश अग्रवाल, प्रथम दीक्षित, हिमालय गोयल, विक्की कुमार, मिठन कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story