Meerut News: दुस्साहस देखिए होटल में लगी सील तोड़कर करा रहे थे अनैतिक देह व्यापार ,होटल मालिक,संचालक,मैनेजर गिरफ्तार

Meerut Neews: थाना क्षेत्र में बंद होटल में अनैतिक देह व्यापार कराये जाने के मामले में पुलिस ने होटल मालिक,संचालक और मैनेजर को आज गिरफ्तार कर लिया।

Sushil Kumar
Published on: 19 March 2025 10:27 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: यहां मवाना थाना क्षेत्र में बंद होटल में अनैतिक देह व्यापार कराये जाने के मामले में पुलिस ने होटल मालिक,संचालक और मैनेजर को आज गिरफ्तार कर लिया।जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16 मार्च की रात को थाना मवाना पुलिस को राष्ट्रीय हिन्दू संघर्ष समिति के रजनीश रोहिला, सतीश भारद्वाज आदि द्वारा सूचना दी गयी कि हस्तिनापुर रोड नहर पुल के पास मकदुमपुर रोड की तरफ नहर पटरी पर बने क्राउन प्लाजा ओयों होटल जिसको उपजिलाधिकारी द्वारा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अनैतिक कार्यों में लिप्त होने की वजह से सील किया गया को होटल में पुनः सील को तोड़कर अनैतिक कार्य किया जा रहा है।

इस सूचना पर उच्चाधिकारियो के आदेश से चैकिग की गयी तो होटल के कमरे मे एक महिला मौजूद मिली जिससे महिला पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि होटल मालिक मुकेश कामिल,संचालक राजू सैनी,एवं मैनेजर शाहिद द्वारा पैसा कमाने के उद्देश्य से अनैतिक कार्य/देह व्यापार किया जाता है। मामले में मवाना पुलिस द्वारा मुकेश कामिल,राजू सैनी,शाहिद और गुलफाम के खिलाफ धारा 329(3) बीएनएस व 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 पंजीकृत किया गया।

थाना प्रभारी मवाना विशाल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस टीम द्वारा आज इस मामले में फरार चल रहे होटल मालिक मुकेश कामील पुत्र महेंद्र कामील निवासी मोहल्ला काबली गेट कस्बा एवं थाना मवाना,होटल संचालक राजू सैनी पुत्र बाबुराम सैनी निवासी मोहल्ला सड़क वाला निकट जगदम्बा अस्पताल कस्बा एवं थाना बहसुमा मेरठ, होटल के मैनेजर शाहिद पुत्र यूसुफ निवासी चौधरी पूरा मोहल्ला तिहाई कस्बा एवं थाना मवाना मेरठ को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि तत्कालीन एसडीएम अंकित कुमार द्वारा हस्तिनापुर रोड पर मध्यगंग नहर स्थित पटरी पर संचालित क्राउन प्लाजा ओयों होटल पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते सील लगा दी थी। रविवार देर रात करीब नौ बजे हिन्दू संगठन के लोगों ने पुलिस को मुस्लिम युवक के साथ एक महिला की बंद होटल में होने की सूचना दी। जिस पर दारोगा बृजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ उक्त होटल पर छापेमारी की तो वहां महिला बरामद हुई, जबकि युवक बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया।

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!