Meerut News: गन्ना भुगतान और आवारा पशुओं से परेशान किसान बोले- अब आंदोलन होगा, नहीं तो होगा घेराव

Meerut News: गन्ना भुगतान, आवारा पशु, नकली कीटनाशक और बिजली समस्याओं को लेकर किसान एक सुर में बोले – "अब बहुत हुआ, या तो काम करो, वरना मई में डीएम ऑफिस पर अनिश्चितकालीन धरना तय समझो!"

Sushil Kumar
Published on: 16 April 2025 5:13 PM IST
Meerut News: गन्ना भुगतान और आवारा पशुओं से परेशान किसान बोले- अब आंदोलन होगा, नहीं तो होगा घेराव
X

गन्ना भुगतान और आवारा पशुओं से परेशान किसान   (photo: social media ) 

Meerut News: किसानों के सब्र का बाँध अब टूटता नजर आ रहा है। बुधवार को किसान दिवस के मौके पर किसान विकास भवन में उस वक्त माहौल गर्मा गया जब भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे और शांतिपूर्ण ढंग से बैठ गए। लेकिन जैसे-जैसे अधिकारियों की बेरुखी सामने आई, किसानों की नाराजगी तीखी होती गई।

गन्ना भुगतान, आवारा पशु, नकली कीटनाशक और बिजली समस्याओं को लेकर किसान एक सुर में बोले – "अब बहुत हुआ, या तो काम करो, वरना मई में डीएम ऑफिस पर अनिश्चितकालीन धरना तय समझो!"

दौराला शुगर मिल के 40 दिन पुराने बकाए और किनौनी मिल की बदतर स्थिति पर किसान फट पड़े। भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ताका कहना है कि जिलाधिकारी वी.के. सिंह ने स्थिति की गंभीरता समझते हुए मौके पर ही गन्ना अधिकारी को फोन लगाकर फटकार लगाई – “या तो भुगतान कराओ, वरना हम शासन को आपकी अक्षमता की रिपोर्ट भेजेंगे।”

किसानों का कहना है कि 83 में से सिर्फ 53 शिकायतों का ही समाधान हुआ है। आज के किसान दिवस में 40 नई समस्याएं सामने रखी गईं। अनुराग चौधरी ने कहा, "अगर गायों के नाम पर राजनीति करने वाले नेता एक-एक गाय पालें, तो हम भी एक-एक सांड पाल लेंगे!"

बैठक में कई बार तीखी नोकझोंक और हंगामे की स्थिति बनी रही। लेकिन किसानों का साफ संदेश था – अब सिर्फ आश्वासन नहीं, समाधान चाहिए।

प्रमुख किसान नेता रहे मौजूद – मेजर चिंदौड़ी, अनूप यादव, भोपाल, देशपाल, वीरेंद्र, मोनू, विनोद, उदयवीर, संदीप, सत्येंद्र और अन्य।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story