Meerut News: तेंदुए का अंतिम संस्कार, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई थी मौत

Meerut News: मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर काशी टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक तेंदुए की मौत हो गई थी। सूचना पर वन विभाग की ओर से रेंज ऑफिसर रिठानी मदन सिंह और मेरठ रेंज से रवि राणा मौके पर पहुंचे।

Sushil Kumar
Published on: 17 Jan 2025 10:09 PM IST
Meerut News
X

Leopard's funeral held after collision with unknown vehicle on Delhi-Meerut Expressway (Photo: Social Media)

Meerut News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे काशी टोल प्लाजा के पास वाहन की चपेट में आकर मरने वाले तेंदुए के शव का प्रभागीय निदेशक मेरठ राजेश कुमार के निर्देशन में नियमानुसार आज पोस्टमार्टम के बाद संजय वन रिठानी में समस्त अंगों सहित दाह संस्कार किया गया।

बता दें, कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर काशी टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक तेंदुए की मौत हो गई थी। सूचना पर वन विभाग की ओर से रेंज ऑफिसर रिठानी मदन सिंह और मेरठ रेंज से रवि राणा मौके पर पहुंचे। तेंदुए की जांच पड़ताल में तेंदुआ एक वयस्क नर जिसकी उम्र करीब तीन पाई गई थी। शव को वन विभागीय अभिरक्षा में लेकर संजय वन रिठानी में सुरक्षित रखा गया था। प्रभागीय निदेशक मेरठ राजेश कुमार के अनुसार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मेरठ के स्तर से उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मेरठ सदर डॉ महावीर सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी परतापुर डा0 निलेय कुमार और डा0 प्रियंका शर्मा का पैनल बनवाकर आज मृत तेंदुएं के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद कु0 अंशु चावला, उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ, क्षेत्रीय वन अधिकारी रिठानी, ओमपाल सिंह, वनदरोगा, मोनिका सैनी, वनरक्षक आदि व अंशुमाली वशिमठ सचिव लनिमल केयर सोसायटीमेरठ, नीरज कुमार ग्राम भगवानपुर बांगर, श्रीपाल शर्मा ग्राम जानी खुर्द, कृमणपाल ग्राम सिसौलाखुर्द, राकेश पुत्र रामकुमार ग्राम जानीखुर्द, रवि पुत्र लख्मीचन्द्र ग्राम खेड़ा बलरामपुर, मंगतराम पुत्र शिशपाल सिंह ग्राम पूटठा की उपस्थिति में संजय वन रिठानी में मृत तेंदुआ के शव का समस्त अंगों सहित दाह संस्कार किया गया।

प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि तेंदुआ के अज्ञात वाहन से टकराने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। विभागीय कार्यवाही के अन्तर्गत अज्ञात में वन अपराध पंजीकृत करते हुल उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ को जॉच अधिकारी नामित किया गया है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!