TRENDING TAGS :
Meerut News : पुलिस ने किया बिजली तार चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
Meerut News : प्रदेश के मेरठ की थाना सरूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तार चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के तार के अलावा टाटा मिनी ट्रक बरामद किया है।
Meerut News : प्रदेश के मेरठ की थाना सरूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तार चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के तार के अलावा टाटा मिनी ट्रक बरामद किया है।
पुलिस को मिली इस कामयाबी की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कक्केपुर, भूनी, सरुरपुर के जंगलों से 29 अप्रैल, 26 व 28 मई तथा 6 जून की रात्रि में हुई बिजली की लाईन के तारों की चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने वाले गिरोह के सदस्य शाहनवाज पुत्र शाकिर निवासी ग्राम महल थाना इंचौली, सुएब पुत्र निशाद निवासी ग्राम महल थाना इंचौली, पिन्टू पुत्र ताराचन्द निवासी ग्राम कक्केपुर थाना सरुरपुर, नितिन गिरि उर्फ निक्की पुत्र नरेन्द्र गिरि निवासी ग्राम कक्केपुर, वंश गिरि उर्फ विभोर पुत्र गोविन्द निवासी ग्राम कक्केपुर थाना सरुरपुर और संगीत पुत्र सुरेश निवासी ग्राम कक्केपुर थाना सरुरपुर जिला मेरठ को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
मिनी ट्रक और तार बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अभियुक्तगण के कब्जे से एक टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक बिना नम्बर प्लेट व बिजली की लाईन के तार वजनी करीब 1500 किलोग्राम बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 146/24 धारा 136/137 विद्युत अधिनियम की थाना हाजा पर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना सरूरपुर के प्रभारी सुखवीर सिंह, दरोगा योगेश राजौरिया, दुष्यन्त शर्मा, जयेन्द्र वर्मा,आशीष व आशुतोष कर रहे थे। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बिजली की तार चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकर किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!