Meerut News: मेरठ पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, 8 साल से था फरार

Meerut News: जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन शस्त्र अभियान" के अन्तर्गत थाना दौराला पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

Sushil Kumar
Published on: 6 April 2025 8:27 PM IST
Meerut Police arrest Rs 25,000 Inami badmash, absconding for 8 years
X

मेरठ पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, 8 साल से था फरार (Photo- Social Media)

Meerut News: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने आठ साल से फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पास से तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है. 25 हजार का इनामी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम और हुलिया बदलकर रह रहा था।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए रविवार देर शाम बताया कि ऑपरेशन शस्त्र अभियान" के अन्तर्गत थाना दौराला पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त आठ वर्ष से फरार चल रहा था। इसके कब्जे से अवैध तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना दौराला पर 25 मार्च 2017 को मु0अ0सं0 158/17 धारा 376/511/506/427 भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम बनाम दीपक पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम अझौता थाना दौराला जनपद मेरठ पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तारी के भय से चल रहा था फरार

इस मामले में आरोपी अभियुक्त दीपक गिरफ्तारी के भय के फरार हो गया था। अभियुक्त के पेश न होने पर अभियुक्त को माननीय न्यायलय ने मफरुर घोषित कर दिया था, अभियुक्त के विरुद्ध मफरुरी के मुकदमा में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त दीपक की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना दौराला पुलिस द्वारा आज चैकिंग के दौरान 8 साल से फरार चल रहे ग्राम अझौता थाना दौराला निवासी 25 हजार रुपए के इनामी दीपक(31) को अझौता मोड से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना दौराला पर मु0अ0सं0 93/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थाना दौराला के वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार द्विवेदी व उप निरीक्षक अभिषेक गुप्ता कर रहे थे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!