Meerut News: आधी रात मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश घायल, साथी भी दबोचा गया

Meerut News: जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से कुख्यात बदमाश वाजिद उर्फ भूरा घायल हो गया, जबकि उसका साथी उवैश कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

Sushil Kumar
Published on: 16 Sept 2025 9:33 AM IST
Meerut News: आधी रात मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश घायल, साथी भी दबोचा गया
X

आधी रात मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश घायल  (photo: social media )

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार की आधी रात पुलिस और अपराधियों के बीच रोमांचक मुठभेड़ हुई। किला रोड पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार ने पुलिस टीम को धक्का देकर भागने की कोशिश की और अंधेरे में कच्चे रास्ते पर फरार होते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से कुख्यात बदमाश वाजिद उर्फ भूरा घायल हो गया, जबकि उसका साथी उवैश कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

यह वही बदमाश हैं जो 30 जुलाई को हासिमपुरा पूर्वा में हुई सलीम उर्फ दिवाना हत्याकांड में वांछित चल रहे थे। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की थी।

रोकने पर दिया पुलिसकर्मियों को धक्का

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने मंगलवार सुबह बताया, मंगलवार रात थाना सिविल लाइन पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम किला रोड, यादगार चौक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार दिखा। रोकने पर उसने पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और भागते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वाजिद गोली लगने से गिर पड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथी उवैश का ठिकाना बताया। पुलिस ने तुरंत बीएनजी पुल के पास कांबिंग कर उसे भी दबोच लिया।

पुलिस को वाजिद से 32 बोर का तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस, जबकि उवैश से 32 बोर की पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले। दोनों के पास से बिना नंबर प्लेट की होंडा साइन बाइक भी बरामद की गई।

संगीन अपराधों के कई मुकदमे दर्ज

पुलिस के मुताबिक वाजिद पर हत्या, धमकी और लूट जैसे संगीन अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं। उवैश का भी अपराध जगत में पुराना इतिहास है। घायल वाजिद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला और स्वाट टीम की यह कार्रवाई मेरठ पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस सफलता के बाद शहर में फैली दहशत पर काफी हद तक काबू पाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!