Meerut News: पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की विशेष घोषणा

Meerut News: पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग का भ्रमण किया। विभाग का भ्रमण करते हुए भौतिक विज्ञान विभाग की अंत्य आधुनिक उपकरणों से युक्त विश्व स्तरीय लैब देखी।

Sushil Kumar
Published on: 8 Feb 2025 10:00 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने पूर्वोत्तर भारत के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि यदि पूर्वोत्तर के प्रत्येक राज्य (अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा) से कम से कम एक छात्र विश्वविद्यालय में प्रवेश लेता है, तो उसकी ट्यूशन फीस पूरी तरह माफ की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य शैक्षिक समावेशन को बढ़ावा देना और विभिन्न राज्यों के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के संदेश में कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मृदुल गुप्ता ने कहा, "हम चाहते हैं कि पूर्वोत्तर के छात्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की उच्च शिक्षा सुविधाओं का लाभ उठाएं और यह विश्वविद्यालय उनके लिए ज्ञान और विकास का केंद्र बने।"

पूर्वोत्तर छात्रों का भव्य स्वागत

अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राएं शनिवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ पहुंचे। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के निर्देशन में उनका भव्य स्वागत किया गया। छात्रों के आगमन पर पुष्प वर्षा की गई एवं माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया गया।विश्वविद्यालय परिसर में लगी महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर छात्रों को प्रेरणादायक संदेश दिया गया। स्वागत के लिए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा तक रेड कार्पेट बिछाया गया, जिससे पूर्वोत्तर छात्रों के चेहरे पर विशेष उत्साह और आनंद देखने को मिला।

पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग का भ्रमण किया। विभाग का भ्रमण करते हुए भौतिक विज्ञान विभाग की अंत्य आधुनिक उपकरणों से युक्त विश्व स्तरीय लैब देखी। इसके पश्चात इतिहास विभाग पहुंचे जहां विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा संग्रहालय दिखाया जिसमें छात्रों को पुरातत्व और क्रांतिकारी इतिहास के बारे में विस्तार से बताया गया। विधि अध्ययन संस्थान में भ्रमण के लिए पहुंचे पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र छात्राओं का समन्वयक डॉक्टर विवेक कुमार त्यागी और अन्य शिक्षकों ने स्वागत किया छात्र छात्राओं को मूट कोर्ट में अदालती कार्यवाही का डेमो विद्यार्थियों द्वारा दिखाया गया साथ ही संविधान की प्रति भी दिखाई। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में छात्रों को ऑडियो-वीडियो स्टूडियो और 90.8 सीसीएसयू रेडियो का भ्रमण कराया गया, जहां प्रो. प्रशांत कुमार ने रेडियो प्रसारण और स्टूडियो की कार्यप्रणाली पर जानकारी दी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर बृजेश सिंह (राज्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग) ने कहा, "पूर्वोत्तर के सात राज्य पुष्पगुच्छ के समान हैं। देश के 29 राज्य एक परिवार की तरह हैं, और इन सात राज्यों का विशेष महत्व है।"अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री मनोज निखरा ने भी विश्वविद्यालय के इस कदम की सराहना की और कहा, "चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बहुत ही भव्य स्वागत किया गया, जिससे राष्ट्रीय एकता को और सशक्त करने की दिशा में एक नई पहल हुई है।"राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाएगी यह पहल पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों ने इस निर्णय का हर्षपूर्वक स्वागत किया और माननीय कुलपति जी का आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि यह पहल शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को और मजबूत करेगी।

स्वागत कार्यक्रम में कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर आलोक कुमार, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर अनिल मलिक, प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी, प्रोफेसर प्रदीप चौधरी, प्रोफेसर संजय कुमार, डॉक्टर गुलाब सिंह रुहल, डॉक्टर दुष्यंत चौहान, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, डॉक्टर योगेंद्र गौतम, डॉक्टर वाईपी सिंह, डॉक्टर वैशाली पाटील, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, डॉक्टर जितेंद्र कुमार, इंजीनियर मनीष मिश्रा, इंजीनियर मनोज कुमार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!