Meerut News: अब नहीं चलेगी जालसाजों की चालाकी, मेरठ परिक्षेत्र में शुरू हुआ 'ऑपरेशन जालसाज'

Meerut News : अगर आपने कभी नौकरी, वीजा, सरकारी योजना या किसी मदद के नाम पर किसी को पैसा दिया है।

Sushil Kumar
Published on: 13 April 2025 3:29 PM IST
Meerut News: अब नहीं चलेगी जालसाजों की चालाकी, मेरठ परिक्षेत्र में शुरू हुआ ऑपरेशन जालसाज
X

Meerut News

Meerut News: अगर आपने कभी नौकरी, वीजा, सरकारी योजना या किसी मदद के नाम पर किसी को पैसा दिया है, तो अब सतर्क हो जाइए क्योंकि पुलिस ऐसे ठगों की लिस्ट बना रही है और उनकी खैर नहीं! मेरठ परिक्षेत्र के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने 'ऑपरेशन जालसाज' की घोषणा करते हुए कहा कि अब ठगी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई होगी।

क्या है 'ऑपरेशन जालसाज'?

यह विशेष अभियान 15 अप्रैल से मेरठ परिक्षेत्र के चारों जिलों में शुरू हो रहा है, जिसका मकसद है। ठगी करने वाले हर व्यक्ति या गिरोह को चिह्नित कर जेल भेजना।

जांच और कार्रवाई होगी सुपरफास्ट

  • किसी भी शिकायत पर तीन दिन में जांच और केस दर्ज
  • हर थाने में ठगों का डेटाबेस बनाया जाएगा
  • गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट तक की कार्रवाई होगी
  • हर दिन होगी समीक्षा, हर 15 दिन पर खुद एसएसपी देखेंगे प्रगति

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

  • अफसरों से जान-पहचान का झांसा देकर वसूली
  • सरकारी योजना का लाभ दिलाने का लालच
  • फर्जी आईडी, डिग्री, पासपोर्ट, आधार कार्ड बनाने वाले
  • नकली करेंसी और साइबर ठगी करने वाले
  • बहरूपिया बनकर लोगों को धोखा देने वाले
  • मदद के नाम पर महिलाओं और बुजुर्गों को फंसाने वाले

हर जिले में बनेगी AFT

टीम का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक करेंगे और उन्हें सख्त निर्देश मिले हैं कि जांच में किसी तरह की देरी न हो। ठगों के खिलाफ अब सख्त और त्वरित कार्रवाई होगी ताकि निर्दोष लोग ठगी का शिकार न बनें। डीआईजी नैथानी बोले “अब ठगी करने वालों की नहीं चलेगी, ऑपरेशन जालसाज से टूटेगा जालसाजों का जाल।”

Shalini singh

Shalini singh

Next Story