TRENDING TAGS :
Meerut News: रेस्टोरेंट में चल रहा था गंदा 'खेल', पुलिस को देख मची भगदड़; एक आरोपी गिरफ्तार
Meerut News: रेस्टोरेंट/कैफे का मालिक इकरामुद्दीन पुलिस टीम के मांगने पर हुक्का बार का लाइसेंस नहीं दिखा सका। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Meerut News
Meerut News: मेरठ शहर के घनी आबादी वाले इलाके 60 फुटा रोड समर गार्डन में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का पर थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने छापा मारा है। छापे के दौरान रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार किया है। मौके से हुक्का, सामग्री आदि बरामद हुई है।
मामले में रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र गौतम की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के हफ्ते वाला 60 फुटा रोड समर गार्डन में अल हबीबी रेस्टोरेंट में छापा मारा गया।
इस दौरान गेट खोलकर कर देखा तो चारों ओर धुंआ ही धुंआ फैला हुआ था। पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इकरामुद्दीन(55) पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी 60 फुटा रोड रोड, शनिवार वाला समर गार्डन थाना लिसाडी गेट है।
पुलिस टीम ने मौके से 02 हुक्का, 02 हुक्का प्लेटें, 02 हुक्का पाइपें, 01 चिलम, 01 चिमटा, एक डिब्बा तम्बाकू खुला हुआ बरामद किया है। प्रवक्ता के अनुसार पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त बरामद सामान के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। सख्ती से पूछने पर बताया कि साहब मैं अपने रैस्टोरेंट में ग्राहकों को हुक्का भी पिलाता हूं और मैं ही इस रैस्टोरेंट/कैफे का मालिक हूं । रेस्टोरेंट/कैफे का मालिक इकरामुद्दीन पुलिस टीम के मांगने पर हुक्का बार का लाइसेंस नहीं दिखा सका। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इकरामुद्दीन के खिलाफ धारा 21/22 सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 पंजीकृत किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


