TRENDING TAGS :
Meerut News: 5 हजार रुपए की उधारी के विवाद में युवक की हत्या, आरोपी दोनों दोस्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में
Meerut News: आरोपी दो युवकों सुहेल और मोहम्मद आमिर को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से की गई पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मृतक का दोनों दोस्तों से 5 हजार रुपए की उधारी को लेकर विवाद था।
Meerut News
Meerut News: शहर के अत्यंत संवेदनशील थाना क्षेत्र लिसाड़ी गेट में एक18 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से उसी के दो दोस्तों द्वारा हत्या कर दी गई। घटना के बाद हमलावर शव को खाली पड़े एक पुराने बारात घर में फेंक कर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने आरोपी दोनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने आज रात घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज देर शाम थाना लिसाड़ी गेट के मोहल्ला खुशहालनगर में नौमान पुत्र चीकू अंसारी की हत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में पुलिस ने
आरोपी दो युवकों सुहेल और मोहम्मद आमिर को हिरासत में लिया है। दोनों मृतक के दोस्त बताये जा रहे हैं। हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से की गई पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मृतक का दोनों दोस्तों से 5 हजार रुपए की उधारी को लेकर विवाद चल रहा था। आज शाम भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें दोनों दोस्तों ने नौमान की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
मृतक और उसके हमलावर आरोपी दोनों दोस्त एक ही मोहल्ले में रहते हैं। तीनों नशा करते हैं। आज शाम भी तीनों दोस्त पुराने बारात घर में नशा कर रहे थे। इसी दौरान इनमें 5 हजार रुपए की उधारी को लेकर विवाद हआ। विवाद इतना बढ़ गया कि नौमान की उसके दोस्तों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। नगर पुलिस अधीक्षक का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!