Meerut News: पेट्रोल पंप पर स्कूटी सवार को 'पिस्टल' दिखाकर धमकाया, असलियत जानते ही चौंक गयी पुलिस

Meerut News: पेट्रोल पंप पर मामूली कहासुनी के बाद स्कूटी सवार युवक ने पिस्टल दिखाकर धमकाया लेकिन पुलिस को जब असलियत पता चली तो उसके होश उड़ गए।

Sushil Kumar
Published on: 26 April 2025 10:46 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Image Credit-Newstrack)

Meerut News: पेट्रोल पंप पर मामूली कहासुनी के बाद स्कूटी सवार युवक को पिस्टल दिखाकर धमकाने वाले शख्स को टीपी नगर पुलिस ने चंद दिनों में गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो जो पिस्टल बरामद हुई, वह असल में एक लाईटर निकली! आरोपी ने कबूल किया कि उसने डराने के लिए इस लाईटरनुमा खिलौने का इस्तेमाल किया था।

क्या है मामला?

23 अप्रैल 2025 को महावीर जी नगर, बागपत रोड निवासी आरजव जैन ने थाना टीपी नगर में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि पेट्रोल पंप पर उनके भाई प्रक्षाल जैन से एक वाहन चालक से स्कूटी को आगे-पीछे करने को लेकर बहस हो गई थी। इसी दौरान चालक ने अचानक पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गया।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा संख्या 453/2025 धारा 351(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया।

कैसे पकड़ में आया आरोपी?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में थाना टीपी नगर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों से भी सूचनाएं जुटाई गईं। छानबीन में आरोपी की पहचान वीर पार्चा पुत्र साजन पार्चा, निवासी एफ-1, आलोक विहार कॉलोनी, थाना ब्रह्मपुरी, मेरठ के रूप में हुई। पुलिस टीम ने शनिवार सुबह चेकिंग के दौरान वीर पार्चा को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि विवाद के दौरान उसने गुस्से में स्कूटी सवार को डराने के लिए पिस्टल जैसा दिखने वाला लाईटर निकाल लिया था। उसने यह भी स्वीकार किया कि यह लाईटर वह अक्सर अपने पास रखता है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टलनुमा लाईटर (खिलौना) बरामद किया है। फिलहाल आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

इस सफल गिरफ्तारी में उप निरीक्षक मोहित कुमार और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

पुलिस की अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर सूचना दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते टाला जा सके।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!