Meerut News: ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल

Meerut News: पुलिस के अनुसार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। गिरफ्तार डकैत के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

Sushil Kumar
Published on: 16 Jan 2025 8:30 PM IST
police encounter
X

ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल- (Photo- Social Media)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ के गंगानगर इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एक डकैत को गिरफ्तार किया है जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। डकैत को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। गिरफ्तार डकैत के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

वाहनों की चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशानुसार आज प्रभारी निरीक्षक थाना गंगानगर अनूप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ उल्देपुर लावड़ रजवाहे चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि उसी समय मोटर साइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रूकने का इशारा किया तो मोटर साईकिल सवार व्यक्ति मोटर साइकिल को तेजी से सोफीपुर की तरफ भागने लगा।

पुलिस टीम द्वारा बाइक सवार का पीछा किया गया जिस पर बदमाश द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में डकैत गोली लगने से घायल हो गया। घायल डकैत की पहचान सलमान पुत्र अली हसन निवासी ग्राम जेवरी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ के रूप में हुई। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मेरठ भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त सलमान एक अन्तर्राज्यीय बदमाश है जो थाना गंगानगर पर पंजीकृत धारा 310(2) 317(3) बीएनएस व 136/137 विद्युत अधिनियम में वांछित था तथा जिसकी गिरफ्तारी पर 25000/- रुपये का ईनाम घोषित है। मेरठ के अलावा सलमान के खिलाफ जनपद बुलन्दशहर, हापुड, दिल्ली में कई आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!