Meerut News: मेरठ जोन में तबादलों की आंधी! 681 हेड कांस्टेबल इधर से उधर, उधर से इधर

Meerut News: मेरठ जोन में तबादलों की बड़ी कार्रवाई! DIG कलानिधि नैथानी ने 681 हेड कांस्टेबलों का किया फेरबदल, मेरठ, बागपत, हापुड़ और बुलंदशहर में नई तैनातियों से पुलिस महकमे में हलचल।

Sushil Kumar
Published on: 24 April 2025 9:21 PM IST
Meerut News
X

Meerut News 

Meerut News: भीषण गर्मियों की दस्तक के साथ मेरठ परिक्षेत्र में तबादलों की लहर चल पड़ी है। मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जिलों में तैनात 681 मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) का तबादला कर दिया गया है। कोई मेरठ से हापुड़ गया, तो कोई बागपत से मेरठ आ गया—हर जिले में ताश के पत्तों की तरह फेरबदल हुआ है।

DIG कलानिधि नैथानी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस

पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) श्री कलानिधि नैथानी की अगुवाई में किए गए इन तबादलों का मकसद है—फ्रेश माहौल, नई जिम्मेदारियाँ और बेहतर डिप्लॉयमेंट। अधिकारियों को साफ निर्देश हैं कि नए स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती में कोई देरी न हो।

किसने छोड़ा क्या, किसे मिला क्या – जानिए जिलेवार रिपोर्ट

मेरठ

सबसे ज्यादा हलचल यहीं रही। 406 पुलिसकर्मी रवाना हुए—241 बागपत, 121 बुलंदशहर और 44 हापुड़ की ओर। बदले में मेरठ ने भी स्वागत किया—36 बुलंदशहर, 57 बागपत और 31 हापुड़ से आए।

बुलंदशहर

118 का तबादला, जिनमें 70 हापुड़ भेजे गए। लेकिन वापसी में सबसे बड़ा तोहफा मिला—121 मेरठ से और कुल 189 पुलिसकर्मी नए सिरे से पहुंचे।

बागपत

केवल 66 गए, पर 263 की भारी खेप पहुंची—ज्यादातर मेरठ से (241)।

हापुड़

91 रवाना, 114 पहुंचे। बुलंदशहर और मेरठ से बड़ी संख्या में नए चेहरे आए।

क्या बोले अधिकारी?

DIG कलानिधि नैथानी ने कहा, "यह एक नियमित प्रक्रिया है। जो जहां तय समय से ज्यादा रुक चुका था, उसे नई जगह भेजा गया है। इससे काम में नयापन आता है और जनपदों की ज़रूरतों के हिसाब से स्टाफ मिल पाता है।" यहां बता दें कि मेरठ जोन में तबादले यूं तो हर साल होते हैं, लेकिन इस बार की कवायद काफी बड़े स्तर पर हुई है। कई जिलों में संतुलन बिठाने की मंशा साफ दिख रही है। मेरठ जोन में पुलिस महकमे की इस हलचल से आने वाले दिनों में जनता को भी बदलाव महसूस हो सकता है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!