TRENDING TAGS :
Meerut News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आ पहुंचा तेंदुआ, तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत, वन विभाग अधिकारी जांच में जुटे
Meerut News: नर तेंदुए की काशी टोल प्लाजा के निकट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रोड हिट एक्सीडेंट में मृत्यु हुई है। डीएफओ के अनुसार मौके पर पहुंचकर शव को अपनी कस्टडी में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आ पहुंचा तेंदुआ, तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत, वन विभाग अधिकारी जांच में जुटे-(Photo- Social Media)
Meerut News: आज दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस- वे पर किसी गाड़ी की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। रेंज अधिकारी रिठानी मदनपाल सिंह एवं रेंज अधिकारी मेरठ रवि राणा टीम के साथ के मौके पर पहुंचे। तेंदुए के शव को कब्जे में लिया। शुक्रवार को तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
घटना की जानकारी देते हुए डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि एक नर तेंदुए की काशी टोल प्लाजा के निकट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रोड हिट एक्सीडेंट में मृत्यु हुई है। डीएफओ के अनुसार रेंज अधिकारी रिठानी मदनपाल सिंह एवं रेंज अधिकारी मेरठ रवि राणा द्वारा टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपनी कस्टडी में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। डीएफओ ने बताया कि घटना के कारणों का जानने का प्रयास अलग से किया जा रहा कि आखिरकार तेंदुआ सड़क पर आया कैसे?
पहले भी हो चुकी है घटना
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही परतापुर क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने के सूचना वन विभाग को मिली थी। हालांकि वन विभाग द्वारा काफी तलाशने के बाद भी तेंदुए की उपस्थिति के चिन्ह नहीं मिले थे। फिर भी तेंदूए की तलाश जारी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि एक्सीडेंट में आज जिस तेंदुए की मौत हुई है वह तेंदुआ वही तो नहीं है जिसके परतापुर क्षेत्र में दिखने की चर्चा थी।
बता दें, इससे पहले भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर 17 जनवरी 2023 को गाजियाबाद में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर भोजपुर इलाके के पास तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई थी। दरअसल,कलछीना गांव के पास गाजियाबाद से मेरठ जाने वाली सड़क को तेंदुआ पार कर रहा था।उसी दौरान वह किसी गाड़ी के चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!