×

Meerut News: तीन छात्राओं के लापता मामले में वार्डन और शिक्षिका की सेवाएं समाप्त, खंड शिक्षा अधिकारी का हुआ तबादला

Meerut News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी के द्वारा रात्रि 9.40 बजे मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल को सूचना दी , जिसके तत्काल उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को घटना की सूचना दी गयी।

Sushil Kumar
Published on: 5 April 2025 7:34 AM IST (Updated on: 5 April 2025 7:42 AM IST)
Meerut News: तीन छात्राओं के लापता मामले में वार्डन और शिक्षिका की सेवाएं समाप्त, खंड शिक्षा अधिकारी का हुआ तबादला
X

तीन छात्राओं के लापता मामले में वार्डन और शिक्षिका की सेवाएं समाप्त   (photo: social media )

Meerut News: मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी आवासीय विद्यालय की कक्षा सात में पढ़ने वाली तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के मामले में गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय की प्रभारी वार्डन और शिक्षिका की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। वही सरूरपुर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी का दूसरी जगह तबादला कर दिया गया है।

शुक्रवार रात्रि को इस बारे में जानकारी देते हुए जिला सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरूरपुर विकासखंड में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की तीन छात्राऐं तीन अप्रैल को बिना किसी सूचना के कहीं चली गयी थी , काफी खोजबीन के उपरान्त भी नहीं मिल रही थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी के द्वारा रात्रि 9.40 बजे मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल को सूचना दी , जिसके तत्काल उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को घटना की सूचना दी गयी। जिलाधिकारी, मेरठ डॉ वीके सिंह द्वारा सूचना प्राप्त होते ही मुख्य विकास अधिकारी मेरठ, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा को तत्काल मौके पर भेजा गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा द्वारा स्वयं भी मौके पर पहुंच कर रात्रि में ही जांच पड़ताल की गई ।

मेरठ की संयुक्त जांच समिति गठित

जिला सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन मेरठ की संयुक्त जांच समिति गठित की गई। इस समिति द्वारा 4 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जांच रिपोर्ट में गंभीर अनियमितता, शिथिल पर्यवेक्षण व लापरवाही का दोषी पाते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की प्रभारी वार्डन रीना, पूर्णकालिक शिक्षिका बिन्दिया की संविदा सेवाऐं तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए उन दोनों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दर्ज करायी जा रही है।

जिला सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नेमपाल सिंह, जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा का स्पष्टीकरण प्राप्त कर यदि उनकी संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सरूरपुर को अन्यत्र विकास खण्ड में स्थानान्तरित किया गया है तथा उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सरूरपुर की सुरक्षा हेतु तैनात दो महिला होमगार्ड को तत्काल हटाते हुए घटना में उनकी भूमिका की भी जांच कर यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिला सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी स्पष्टीकरण प्राप्त किया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि घटना में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की लापरवाही व भूमिका संदिग्ध होने पर उनके विरूद्ध भी नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story