×

Meerut: स्कूल से लापता हुई तीन छात्राएं सकुशल बरामद, पुलिस-प्रशासन ने ली राहत की सांस

Meerut: पूछताछ करने पर छात्राओं ने पुलिस को बताया कि विद्यालय में मोबाइल चलाने पर उन्हें डांट दी गई थी, जिसके कारण वे डर के मारे वहां से भाग गईं थी।

Sushil Kumar
Published on: 5 April 2025 10:44 AM IST (Updated on: 5 April 2025 2:36 PM IST)
meerut news
X

meerut news

Meerut News: जिला मख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से गुरुवार को लापता हुई सातवीं कक्षा की तीन छात्राओं को पुलिस ने देर रात रात को हे सकुशल बराबर कर लिया। छात्राओं के सकुशल बरामद होने के बाद छात्राओं के परिजनों के साथ ही पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। पुलिस के अनुसार इनमें एक छात्रा मेरठ की रहने वाली है। जबकि दो अन्य बाहर के जिले की है। मेरठ की छात्रा अन्य दोनों छात्राओं को अपने परिचित के घर ले गई थी। वहां से दिन में तीनों अपने-अपने घर पहुंच गईं।

पूछताछ करने पर छात्राओं ने पुलिस को बताया कि विद्यालय में मोबाइल चलाने पर उन्हें डांट दी गई थी, जिसके कारण वे डर के मारे वहां से भाग गईं थी। इस मामले में पुलिस ने छात्राओं से मोबाइल पर बातचीत करने वाले सात युवकों को भी हिरासत में लिया था। इस मामले को स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने अत्यंत गंभीरता से लिया था। जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने बीडीओ नूपुर गोयल और अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह की संयुक्त कमेटी बनाकर घटना की जांच सौपी थी।

जांच रिपोर्ट के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रभारी वार्डन रीना देवी व शिक्षिका बिंदिया की सेवा समाप्त कर दी गई है। बीएसए आशा चौधरी व जिला समन्वयक बालिका नेमपाल सिंह को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है । इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को भी ब्लॉक से हटा दिया गया है। इसके साथ ही इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कुल 100 छात्राएं पढ़ाई करती हैं। ईद और अन्य त्योहारों के चलते 57 छात्राएं घर चली गई थीं, जिससे विद्यालय में इस समय केवल 43 छात्राएं रह रही थीं। गुरुवार दोपहर को विद्यालय के स्टाफ को तीन छात्राओं के लापता होने की सूचना मिली थी। इस पर विद्यालय की वार्डन रीना और अन्य स्टाफ ने बिना किसी को जानकारी दिए, छात्राओं की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार को वार्डन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story