TRENDING TAGS :
Meerut News: पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की दो गाडियां सीज
एसएसपी के अनुसार इस घटना के सम्बन्ध में थाना खरखौदा प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार उपाध्याय के द्वारा थाना खरखौदा मेरठ पर मु0अ0स0 131/2022 धारा 420/269/270/272/273/120 बी भादवि बनाम हाजी याकूब कुरैशी आदि 14 नफर पंजीकृत कराया गया था।
Meerut News: बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके परिवार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने सोमवार को एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। मेरठ की थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त हाजी याकूब कुरैशी की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के तहत आज दो गाडियां सीज कर दी गईं।
Also Read
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हाजी याकूब कुरैशी पुत्र स्व0 फईमुद्दीन निवासी सराय बहलीम थाना कोतवाली मेरठ की थाना खरखौदा क्षेत्रान्तर्गत अलीपुर जिजमाना ढिकोली हापुड रोड मेरठ स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध रुप से मीट पैकेजिंग एवं प्रोसेसिंग के अवैध कारोबार की सूचना पर 31 मार्च-2022 को पुलिस विभाग के अधिकारियो, खाद्य सुरक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड एवं मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियो द्वारा तलाशी व विधिक कार्यवाही की गयी तो परिसर में 10 व्यक्ति मौजूद मिले। जिन्हें गिरफ्तार किया गया था। यहां 6720 किलोग्राम खुला कच्चा मीट, 1250 किलोग्राम हड्डी इत्यादि, प्रोसेस्ड मीट पैकेट्स में 240438.8 किलोग्राम, एक जरीकेन में करीब 02 लीटर फार्मलीन सोल्युशन बरामद हुआ था, जो कब्जे पुलिस लिया गया था। जबकि वर्ष 2019 से इस फर्म में किसी भी प्रकार की कारोबारी गतिविधि प्रतिबन्धित की गयी थी।
एसएसपी के अनुसार इस घटना के सम्बन्ध में थाना खरखौदा प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार उपाध्याय के द्वारा थाना खरखौदा मेरठ पर मु0अ0स0 131/2022 धारा 420/269/270/272/273/120 बी भादवि बनाम हाजी याकूब कुरैशी आदि 14 नफर पंजीकृत कराया गया था। जिसमें अभि0 हाजी याकूब कुरैशी इसकी पत्नी शमजिदा बैगम, पुत्र मौ0 इमरान कुरैशी व फिरोज उर्फ भूरा वांछित थे जिन पर अधिकारीगण द्वारा नगद इनाम घोषित किया गया था। 11 नवम्बर-2022 को थाना खरखौदा मेरठ पर ही प्रभारी निरीक्षक खरखौदा द्वारा मु0अ0स0 495/2022 धारा 2/3 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम बनाम हाजी याकूब कुरैशी आदि 07 नफर पंजीकृत कराया गया।
जिला मजिस्ट्रेट मेरठ के आदेश पर 17 मार्च-2023 में वाद स0 डी 20211152000 धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सम्पत्ति सीज की गयी थी। जिसमें अभि0 हाजी याकूब कुरैशी की अन्य सम्पत्ति के साथ -02 गाडी 1- यूपी 15 सी डब्लू 7773 महेन्द्रा स्कार्पियो 2-यूपी 15 सीएस 8881 बुलेरो को दिनांक 26.06.2023 को अधिग्रहीत की गयी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!