TRENDING TAGS :
त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, पुलिस ने कमिश्नर अधिकारियों संग ली बैठक
लखनऊ: जिला प्रशासन ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर रविवार को एक बड़ी बैठक बुलाई। ये बैठक राजधानी के चौक एरिया के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुई। इसमें पुलिस और प्रशासन से जुड़े सभी बड़े अधिकारियों ने शिरकत की।
'जल्द तैयार हो सिक्योरिटी का ब्लू प्रिंट'
-आगामी दिनों में त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए लखनऊ में पुलिस और जिला प्रशासन ने रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है।
-इसी कड़ी में रविवार को राजधानी में अधिकारियों और शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
-बैठक में कमिश्नर, आईजी, डीआईजी लखनऊ रेंज के साथ ही राजधानी के एसएसपी और डीएम भी मौजूद रहे।
-कमिश्नर भुवनेश कुमार ने कहा, 'मोहर्रम, दशहरा और दुर्गापूजा जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराना है।
-सुरक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों को सिक्योरिटी का ब्लू प्रिंट तैयार करने का आदेश जारी किया गया।
आगे की स्लाइड में पढ़ें किन मुद्दों पर हुई चर्चा ...
शांति बनाए रखना मकसद
-प्रशासन की प्राथमिकता है कि इन त्योहारों में आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द्र बना रहे।
-इसलिए इस बैठक में शांति, सुरक्षा बनाए रखने के कई मुद्दों पर शांति समिति के सदस्यों के साथ लंबी चर्चा हुई।
-डीएम लखनऊ सतेंद्र सिंह ने बताया कि यहां की गंगा-जमुनी तहजीब से सभी परिचित हैं।
-सदियों से दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाते रहे हैं।
-इस बार भी सारे त्योहार सकुशल संपन्न हो, इसे ध्यान में रखकर बैठक हुई।
-बैठक में दोनों समुदाय के त्योहारों में पर्याप्त बिजली, पानी, सफाई और सुरक्षा बलों की तैनाती का खाका भी तैयार हुआ।
-साथ ही इस पर अमल के निर्देश भी दिए गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!