TRENDING TAGS :
Lucknow News: मेराकी 2.0 कल्चरल फेस्ट का आगाज: युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह, क्विज विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार
राजधानी के नेशनल पीजी कॉलेज के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की ओर से शुक्रवार को मेराकी 2.0 मीडिया कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: राजधानी के नेशनल पीजी कॉलेज के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की ओर से शुक्रवार को मेराकी 2.0 मीडिया कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयास से यूपी हेरिटेज क्विज का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में युवाओं ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जानने और समझने का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया।
क्विज विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार
यूपी हेरिटेज क्विज में पहला पुरस्कार टीम सेरेब्रल के विशेष यादव और शशांक कुमार सिंह को मिला। तो वहीं दूसरा पुरस्कार टीम ब्लैक साबत के हर्षित उपाध्याय और मृत्युंजय विक्रम सिंह, और तीसरा पुरस्कार दास्तानगोई इनसाइडर के देवेश पाण्डेय और इंद्र भास्कर मिश्रा को प्रदान किया गया। विजेताओं को नकद राशि के रूप में पहला पुरस्कार 10 हजार रूपए दूसरा 5 हजार और तीसरा 3 हजार रूपए दिया गया। वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. बुशरा तुफैल द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सुंदर ढंग से संयोजित किया।
पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्र का प्रेरणादायक संबोधन
इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्र ने इस आयोजन की सराहना करते हुए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को धन्यवाद दिया। उन्होंने क्विज मास्टर कुणाल सावरकर की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस आयोजन को अत्यंत रोचक और ज्ञानवर्धक बनाया है। प्रखर मिश्र ने कहा कि हमारा उत्तर प्रदेश अनेक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से परिपूर्ण है। विश्व धरोहर दिवस के मौके पर इस तरह का आयोजन युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
प्राचार्य ने भारतीय संस्कृति की ओर दिलाया ध्यान
नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति प्रकृति से जुड़ी हुई है और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का उद्देश्य भी इस संस्कृति और प्रकृति को संरक्षित कर युवाओं को आगे बढ़ाने का है। तो वहीं पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में विरासत पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। पर्यटन विभाग युवाओं को इससे जोड़कर इस क्षेत्र को सशक्त बना रहा है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल ज्ञानवर्धन करती हैं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना को भी जागृत करती हैं।
फेस्ट में अन्य प्रतियोगिताओं में भी दिखी प्रतिभा
मेराकी 2.0 के अंतर्गत आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया
रील मेकिंग
पहला पुरस्कार – दिपांशु यादव
दूसरा – मानस गुप्ता
तीसरा – उत्कर्ष भटनागर
फोटोग्राफी
पहला पुरस्कार – नमन कुशवाहा
दूसरा – दमनदीप सिंह
तीसरा – प्रणव श्रीवास्तव
मेंहदी प्रतियोगिता
पहला पुरस्कार – मेहविश कुरैशी
दूसरा – अदिति
तीसरा – अभिषेक नायर
सोलो सिंगिंग
पहला पुरस्कार – यशस्वी श्रीवास्तव
दूसरा – योगेंद्र तिवारी
तीसरा – शुभंकर विश्वास